उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017 : बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत, दोनों सीटों से हारे सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017 : बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत, दोनों सीटों से हारे सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017 : 70 सीटों पर आना है फैसला

नई दिल्ली:

उत्‍तराखंड चुनाव में सीएम हरीश रावत के नेतृत्‍व में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी की ऐसी आंधी चली कि खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव हार गए. हरीश रावत पार्टी को जीत दिलाने में भी नाकाम रहे. राज्‍य की कुल 70 सीटों में से 69 के नतीजे आ चुके हैं और यहां भी बीजेपी को तीन चौथाई से ज्‍यादा बहुमत मिला है. बीजेपी अब तक 56 सीटें जीत चुकी है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

बीजेपी की इस अप्रत्याशित जीत पर हरीश रावत ने कहा, मैं 'मोदी क्रांति' और ईवीएम के चमत्कार को सलाम करता हूं. हालांकि उन्होंने अपने इस बयान को और स्पष्ट करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह जो कुछ कह सकते थे, उन्होंने कह दिया है. रावत ने कहा, 'संसाधनों की कमी के बावजूद कड़ी मेहनत करने वाले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं. मैं मानता हूं कि मेरे नेतृत्व में ही कुछ कमी रही होगी, जिसके कारण पार्टी का चुनावों में प्रदर्शन खराब रहा.'

74 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी. प्रदेश में 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करते हुए गिनती की जा रही है. 15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी. इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.
 

Uttarakhand Assembly Election Results 2017: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...


@3:34 बजे- उत्तराखंड में कुल 32 सीटों के रिजल्ट घोषित. बीजेपी 25, कांग्रेस 7 पर.

@1:40 बजे- 70 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे- 3 पर बीजेपी जीती, 2 पर कांग्रेस (इलेक्शन कमिशन की साइट)

@12:42 बजे- उत्तराखंड चुनाव परिणामों में एक बड़ा झटका, राज्य के सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा, दोनों सीटों से हारे

@ 12:07 बजे- बीजेपी लहराती दिख रही भगवा झंडा, ये हैं उसकी बढ़त के पांच कारण

@ 11:56 बजे- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत हरिद्वार (ग्रामीण) सीट से हारे. (यहां क्लिक करके पढ़ें)

@ 11:32 बजे- हरीश रावत पूजा करते हुए....
 
@ 10:24 बजे- सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 53 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 11 पर, बीएसपी 1 पर

@ 10:19 बजे- 69 सीटों के रुझानों में 51 सीटों पर बीजेपी आगे, 12 पर कांग्रेस, 1 पर बीसेपी

@ 10:06 बजे-  67 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 56, कांग्रेस 9 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:50 बजे- 66 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 54, कांग्रेस 10 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:38 बजे- हरीश रावत हैं उत्तराखंड के सियासी गलियारे के दमदार नेता, पढ़ें उनके बारे में, मगर रुझानों में चल रहे पीछे (क्लिक करके पढ़ें)

@ 9:38 बजे- 56 सीटों के चुनावी रुझानों में बीजेपी को 45, कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त जबकि अन्य को 1 सीट पर

@ 9:33 बजे- एएनआई के मुताबिक अब हरिद्वार में पीछे चल रहे हैं  मुख्यमंत्री हरीश रावत. दो सीटों से चुनाव लड़ा है हरीश रावत ने.

@ 9:28 बजे- 48 सीटों के रुझानों में बीजेपी 39, कांग्रेस 8, बीएसपी 1. रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है

@ 9:20 बजे- सीएम हरीश रावत हरिद्वार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं

@9:13 बजे- 27 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 24, कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 पर आगे..

@8:56 बजे- 10 सीटों पर आ चुके हैं रुझान, बीजेपी 7, कांग्रेस 3

@8:55 बजे- कांग्रेस के खाते में 2 रुझान जबकि बीजेपी के खाते में 4 रुझान देखे जा रहे हैं.

@8:40 बजे- एकदम शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी को 1-1 सीट की बढ़त मिली है.

@8:00 बजे- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 54 मतगणना केंद्रों पर 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है

@ 7:30 बजे- कांग्रेस के 9 बागी विधायकों में से 7 ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-बीजेपी की जीत-हार के लिए इनकी परफॉर्मेंस मायने रखती है. एग्जिट पोल्स की बात करें तो उनके मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. उत्तराखंड में बीजेपी भारी जीत के दावे कर रही है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में गठबंधन सरकार के संकेत दिए हैं. रावत ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि वे बहुत सारे निर्दलियों के ‘कायल’ हैं और अगर उन्हें पूर्ण बहुमत मिल भी गया तो वह उन्हें साथ लेना चाहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com