पंजाब को छोड़कर चारों राज्यों में हमारी ही सरकार बनेगी : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

पंजाब को छोड़कर चारों राज्यों में हमारी ही सरकार बनेगी : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम को बेहद उत्साहित करने वाला बताया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने...

नई दिल्ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होते-होते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पांचों राज्यों के नतीजे लगभग घोषित हो ही गए हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्साहित और आनंदित करने वाले हैं... उन्होंने दावा किया कि पंजाब को छोड़कर शेष चारों राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर - में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.

प्रेस वार्ता के दौरान अमित शाह द्वारा कही गई मुख्य बातें...

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद...
  • यह ऐतिहासिक जनादेश है...
  • राज्यों की जनता ने करारा जवाब दिया है...
  • यह जीत आने वाले दिनों में जातिवाद, परिवारवाद का अंत करेगी...
  • यह बीजेपी की गरीबोन्मुख नीतियों की जीत है...
  • यह प्रदर्शन की राजनीति की जीत है...
  • नोटबंदी और जन-धन से बीजेपी को मदद मिली...
  • रविवार शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा...
  • पंजाब की हार को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं...
  • जनता ने (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के काम को सराहा है...
  • आज सभी को कबूल कर लेना चाहिए कि आज़ादी के बाद पीएम मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय नेता हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com