विधानसभा चुनाव 2018: LIVE अपडेट - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम चुनाव

राजस्थान, तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मध्य प्रदेश, मिज़ोरम में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में 12 व 20 नवंबर को होंगे.

विधानसभा चुनाव 2018: LIVE अपडेट - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम चुनाव

केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखों की घोषणा की...

केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा शनिवार, 6 अक्टूबर को कर दी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन 7 दिसंबर को मत डाले जाएंगे. जबकि मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा..." उन्होंने बताया, "छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होंगे... पांचों राज्यों में मतगणना एक साथ 11 दिसंबर को करवाई जाएगी..."

इसी घोषणा के साथ इन पांचों राज्यों में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं, क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव ही होने हैं, सो, इन विधानसभा चुनावों को आम चुनाव 2019 के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है.

Dec 08, 2018 16:15 (IST)
दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह पार्टी के महासचिवों के साथ कर रहे हैं बैठक.

Dec 08, 2018 16:08 (IST)
भोपाल : मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर अपने आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई.

Nov 28, 2018 12:21 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश और मिजोरम के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भाग लेने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है. प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.'

Nov 28, 2018 12:20 (IST)
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक मध्य प्रदेश में 21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
Nov 28, 2018 12:20 (IST)
मिजोरम में सुबह 11 बजे तक 29 फीसदी मतदान दर्ज.
Nov 28, 2018 12:19 (IST)
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी जीत का चौका लगाने की उम्मीद में है, वहीं कांग्रेस अपना 15 साल का वनवास खत्म करना चाहती है. मिजोरम में शांति प्रिय तरह से मतदान की खबरें हैं. वहीं मध्य प्रदेश में फायरिंग की खबरें हैं. 
Nov 16, 2018 19:32 (IST)
PM मोदी बोले, मध्य प्रदेश में गुटबाजी की शिकार कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम घोषित करना चाहिए.
Nov 16, 2018 19:31 (IST)
पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ राजस्थान में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. 
Nov 15, 2018 22:45 (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.
Nov 11, 2018 23:45 (IST)
बीजेपी ने राजस्‍थान विधानसभा चुनावों के लिए 131 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी जानकारी.

Nov 10, 2018 17:57 (IST)
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार हुआ खत्‍म. 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Nov 10, 2018 17:57 (IST)
भगवान राम का भव्‍य मंदिर अयोध्‍या में बने, इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा कोई है तो कांग्रेस है, क्‍योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्‍या में राम मंदिर बने. जो कांग्रेस राम की नहीं हो सकती वो हमारी भी किसी काम की नहीं हो सकती : छत्तीसगढ़ में बोले योगी आदित्‍यनाथ

Nov 10, 2018 17:57 (IST)
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए एक प्रकार के मनोरंजन हैं, उन्हें राज्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है. राहुल गांधी के चुनाव प्रचार अभियान से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वह अपनी ही कांग्रेस पार्टी के लिए घातक साबित हो सकते हैं : मुख्यमंत्री रमन सिंह
Nov 10, 2018 17:56 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को देशभक्ति नहीं सिखाएं, हमारी पार्टी में शहीदों की सूची है: राहुल गांधी ने जगदलपुर में कहा
Nov 10, 2018 17:52 (IST)
कांग्रेस पर सीएम शिवराज का हमला
कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे केवल घोषणापत्र जारी करते हैं, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करते. यहां तक कि इंदिरा जी और राजीव जी ने गरीबी को हटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. उनका वादा शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी ने पूरा किया, यही वजह है कि कांग्रेस गुस्से में है.

Nov 08, 2018 21:36 (IST)
मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने बुधनी से पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण यादव को उतारा, शिवराज सिंह चौहान को मिलेगी कड़ी टक्‍कर

Nov 06, 2018 19:36 (IST)
मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी ने टिकट के लिए बगावती सुर अपनाने वाले बाबुलाल गौर को बनाया स्टार प्रचारक. स्टार प्रचारकों की सूची में बाबूलाल गौर को मिली जगह.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, उमा भारती, सुषमा स्वराज स्टार प्रचारकों में शामिल.
Nov 04, 2018 19:03 (IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक दिन पहले ही 155 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
Nov 03, 2018 21:18 (IST)
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्‍ट, 155 उम्‍मीदवारों के नाम हैं शामिल

Oct 30, 2018 00:28 (IST)
मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवारों की लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना, प्रदेश प्रभारी विनय सहत्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी साथ हुए रवाना. विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल. दो दिनों तक मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा. सूची में 125 सिंगल नाम शामिल. 1 नवम्बर को बीजेपी 125 उम्मीदवारों की पहली सूची कर सकती है जारी.
Oct 26, 2018 18:52 (IST)
कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 150 उम्‍मीदरों के नामों को अंतिम रूप दिया. यह फैसला सर्वसम्‍मति से लिया गया

Oct 24, 2018 19:06 (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए ग्वालियर पहुंचे.
Oct 24, 2018 19:05 (IST)
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
Oct 23, 2018 18:16 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के ख़िलाफ़ कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतार रही है. वो राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार बनाई गई हैं. करुणा शुक्ला पहली बार 1993 में बीजेपी से विधायक चुनी गईं और जांजगीर से सांसद रह चुकी हैं. 

Oct 20, 2018 21:56 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 77 उम्‍मीदवार तय, पार्टी ने 14 विधायकों के टिकट काटे. 77 में से 14 महिला उम्‍मीदवार. जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी की चुनाव समिति ने उम्‍मीदवारों के नाम तय किए हैं.

Oct 20, 2018 16:22 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव : 57 विधायकों में से 42 को फिर से चुनाव मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दी है. इसे आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है
Oct 19, 2018 13:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 19 अक्टूबर को शिरडी पहुंचे और उन्होंने शिरडी के साईंबाबा की समाधि के 100 साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिरडी महापुरुषों की भूमि है, और साईंबाबा ने समाज के लिए काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला, और कहा कि कोशिशें पहले भी हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक्ष्य गरीबों को घर देकर सशक्त करने के बजाय, एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक रहा है.


Oct 19, 2018 12:46 (IST)
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान...

Oct 19, 2018 12:44 (IST)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार होगा...

Oct 19, 2018 12:44 (IST)
इन विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ में 23,632, मध्य प्रदेश में 65,341, मिज़ोरम में 1,164, राजस्थान में 51,796 तथा तेलंगाना में 32,574 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
Oct 19, 2018 12:44 (IST)
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा मिज़ोरम में मतदाताओं की अंतिम सूची 27 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि राजस्थान में यह सूची 28 अक्टूबर तथा तेलंगाना में 12 नवंबर को जारी होगी.
Oct 19, 2018 12:44 (IST)
पांचों राज्यों की सीटों का विस्तृत ब्योरा...
  • छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 10 अनुसूचित जाति (SC) तथा 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं...
  • मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं, जिनमें से 35 अनुसूचित जाति (SC) तथा 47 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं...
  • राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 34 अनुसूचित जाति (SC) तथा 25 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं...
  • तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं, जिनमें से 19 अनुसूचित जाति (SC) तथा 12 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं...
  • मिज़ोरम में कुल 40 सीटें हैं, जिनमें से 39 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं...
Oct 19, 2018 12:43 (IST)
केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा शनिवार, 6 अक्टूबर को कर दी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन 7 दिसंबर को मत डाले जाएंगे. जबकि मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा..." उन्होंने बताया, "छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होंगे... पांचों राज्यों में मतगणना एक साथ 11 दिसंबर को करवाई जाएगी..."

इसी घोषणा के साथ इन पांचों राज्यों में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं, क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव ही होने हैं, सो, इन विधानसभा चुनावों को आम चुनाव 2019 के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है.