छत्तीसगढ़ में 'हैट ट्रिक' के बाद अब 'चौका' लगाने की तैयारी में रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनैतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

छत्तीसगढ़ में 'हैट ट्रिक' के बाद अब 'चौका' लगाने की तैयारी में रमन सिंह

रमन सिंह (Raman Singh) जीत का चौका लगाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली :

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनैतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी वापसी के लिए हर जतन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) समेत पार्टी के तमाम कद्दावर नेता मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए हर जतन कर रहे हैं. बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी कर 'चौका' लगाने की चुनौती है. यही वजह है कि 15 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज रमन सिंह एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. 15 अक्टूबर, 1952 को जन्मे रमन सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनसंघ से की थी. सांगठनिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए वह 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश से विधानसभा में पहुंचे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : क्या बस्तर में इस बार बदलेगा बीजेपी का भाग्य

इसके बाद 1999 में राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव जीता. उनकी सांगठनिक और प्रशासनिक क्षमताओं की बदौलत ही उन्हें अटल सरकार में वाणिज्य-उद्योग राज्य मंत्री भी बनाया गया.मध्य प्रदेश से अलग जब नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का जन्म हुआ तब बीजेपी ने रमन सिंह को राज्य में अपना चेहरा बनाया. उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी.  2003 में जब पहली बार छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए तो उन्होंने पार्टी को सत्ता की दहलीज तक पहुंचाया. 2003 में चुनाव जीतने के बाद से रमन सिंह अब तक लगातार सीएम हैं. उनका नाम सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं की लिस्ट में भी शुमार है. यही वजह है कि वे चौथी बार सत्ता तक पहुंचने के लिए जी-जान से कोशिश में जुटे हैं. 

छत्तीसगढ़ में गठबंधन के बाद मंच पर मायावती-जोगी दिखे साथ, BSP सुप्रीमो बोलीं- जो सम्मान कांग्रेस ने नहीं दिया, हम देंगे


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com