मुख्यमंत्री पर मंथन : राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत, सचिन पायलट डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़ पर सस्‍पेंस

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम पर हरी झंडी के बाद उम्मीद की जा रही है कि आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर राहुल गांधी फैसला ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री पर मंथन : राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत, सचिन पायलट डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़ पर सस्‍पेंस

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है सीएम का ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अनुभव को तरजीह देते हुए कांग्रेस ने कमलनाथ के नाम को मुख्यमंत्री पद लिए हरी झंडी दे दी है. उधर राजस्थान में अंतत: अशोक गहलोत को सीएम चुना गया है. सचिन पायलट डिप्‍टी सीएम होंगे. शुक्रवार शाम दिल्‍ली स्थिति कांग्रेस मुख्‍यालय में इसकी घोषणा की गई. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पर फैसला अभी भी बाकी है. राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सुबह से शुरू हुआ सियासी ड्रामा देर रात तक चला. मगर तब भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों पर फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया क्योंकि वह इस विषय पर पार्टी नेताओं से और चर्चा करना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार गांधी ने छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के पार्टी नेताओं से चर्चा की मगर दावेदारों से और चर्चा करने के लिए फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन उनके बीच कोई सहमति नहीं बन पायी. पायलट ने इस शीर्ष पद के लिए दावा किया. राहुल गांधी के निवास के बाहर पायलट के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए.  राहुल गांधी ने देर शाम पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की. गुरुवार को देर रात तक दिल्ली का सियासी पारा हाई रहा और राहुल गांधी के घर अशोक गहलोत और सचिन पायलट का आना जाना लगा रहा. 
 

Who Will be CM in Rajasthan, Chhattisgarh UPDATES:

Dec 14, 2018 20:39 (IST)
हम जनता और हमारे कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद करना चाहेंगे. मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री का शपथग्रहण समारोह 17 दिसंबर को होगा, उसके बाद कैबिनेट का गठन होगा : अशोक गहलोत

Dec 14, 2018 20:23 (IST)
राजस्‍थान के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट जयपरु में राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह से मिलने राजभवन पहुंचे.

Dec 14, 2018 20:14 (IST)
अब शनिवार को होगा छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री का फैसला : सूत्र
Dec 14, 2018 19:24 (IST)
छत्तीसगढ़ का मामला भी सुलझा, भूपेश बघेल के नाम का ऐलान जल्‍द होगा : सूत्र
Dec 14, 2018 19:20 (IST)
तीनों राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सोमवार 17 दिसंबर को होगा.
संभावित समय...
राजस्थान- 10:30 AM
मध्यप्रदेश- 1:30 PM
छत्तीसगढ़- 4:30 PM.
Dec 14, 2018 19:02 (IST)
राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुक्रवार शाम जयपुर के एक होटल में होगी जहां उन्हें पार्टी आलाकमान के फैसले से अवगत कराया जाएगा. पार्टी के एक नेता के अनुसार बैठक में विधायकों को आलाकमान के उस फैसले से अवगत करवाएंगे जिसके तहत अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री व सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
Dec 14, 2018 18:42 (IST)
राजस्‍थान के नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट जयपुर पहुंचे.

Dec 14, 2018 18:12 (IST)
अब छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री को लेकर मंथन जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी एल पुनिया राहुल के घर फिर से पहुंचे, संभावित सीएम उम्मीदवार भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और टी एस सिंह देव इससे पहले राहुल गांधी के घर से निकल चुके हैं.
Dec 14, 2018 16:52 (IST)
हम 2019 में बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाएंगे : उप मुख्यमंत्री नामित किये जाने के बाद बोले कांग्रेस नेता सचिन पायलट.
Dec 14, 2018 16:34 (IST)
सचिन पायलट और मैं राजस्थान में अच्छा शासन देंगे : मुख्यमंत्री नामित किये जाने के बाद बोले अशोक गहलोत.
Dec 14, 2018 16:13 (IST)
अशोक गहलोत बने राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री, सचिन पायलट होंगे उपमुख्‍यमंत्री, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऑपचारिक रूप से हुआ ऐलान

Dec 14, 2018 16:08 (IST)
दिल्‍ली में कांग्रेस के मुख्‍यालय पहुंचे सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी भी हैं मौजूद.

Dec 14, 2018 15:48 (IST)
सचिन पायलट ने स्‍वीकार किया राजस्‍थान के उपमुख्‍यमंत्री का पद : सूत्र
Dec 14, 2018 15:03 (IST)
अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, वहीं सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का प्रस्ताव दिया गया: सूत्र
Dec 14, 2018 14:56 (IST)
राहुल गांधी के घर  सचिन पायलट के पक्ष में तो अशोक गहलोत के घर उनके पक्ष में समर्थक नारे लगा रहे हैं. 
Dec 14, 2018 14:48 (IST)
बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर राजनीतिक इशारा दे दिया है.
Dec 14, 2018 14:45 (IST)
राहुल गांधी के घर के बाहर सचिन पायलट के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. 
Dec 14, 2018 14:45 (IST)
बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीएम के नाम पर फैसला हो गया है और अब 4.30 बजे इसका ऐलान होगा. 
Dec 14, 2018 14:38 (IST)
दिल्ली में सचिन पायलट के समर्थकों ने की नारेबाजी. सचिन को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.
Dec 14, 2018 14:37 (IST)
राजस्थान के पर्यवेक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि आज शाम साढ़े चार बजे होगा सीएम के नाम का ऐलान.
Dec 14, 2018 14:36 (IST)
अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मीडिया से बात नहीं की. 
Dec 14, 2018 14:35 (IST)
राजस्थान का सीएम कौन?
राहुल गांधी के घर बैठक खत्म, अशोक गहलोत और सचिन पायलट राहुल के घऱ से निकले. 
Dec 14, 2018 12:41 (IST)
राहुल गांधी के घर पर बैठक में राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद हैं.
Dec 14, 2018 12:41 (IST)
सूत्रों के हवाले से सचिन पायलट कैंप की दलील:
जब राजस्थान में कांग्रेस के 22 विधायक थे, तब अध्यक्ष पद संभाला था. मध्य प्रदेश में जब प्रदेश अध्यक्ष सीएम तो राजस्थान में क्यों नहीं
Dec 14, 2018 12:40 (IST)
राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर जारी मंथन:
सीएम के नाम को लेकर राहुल और प्रियंका की बैठक हुई. जिसके बाद सबको बुलाया गया है. प्रियंका गांधी लगभग एक घंटे तक राहुल से मिली थीं.

Dec 14, 2018 12:38 (IST)
राजस्थान के सीएम को लेकर राहुल गांधी के घर बैठक शुरू.  बैठक में राहुल गांधी , सचिन पायलट, अशोक गहलोत , केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह मौजूद हैं.
Dec 14, 2018 11:50 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम घोषित किए जाने को लेकर कहा, "निर्णय में देर नहीं हो रही है. BJP झूठ फैला रही है. BJP ने उत्तर प्रदेश में सात दिन और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चुनने में नौ दिन लगाए थे. प्रक्रिया में समय लगता है, पर्यवेक्षक चर्चा के लिए राज्य में जाते हैं. जब भी ऐसे फैसले लिए जाते हैं, वक्त लगता ही है."
Dec 14, 2018 11:03 (IST)
सचिन पायलट जितेंद्र सिंह से मिलकर अपने घर लौटे
Dec 14, 2018 11:03 (IST)
प्रियंका गांधी राहुल गांधी के घर पहुंचीं.
Dec 14, 2018 10:26 (IST)
सचिन पायलट के पक्ष में सड़कों पर उतरा गुर्जर समुदाय:
अब सचिन पायलट के पक्ष में सड़कों पर लोग उतरने लगे हैं. जिसमें गुर्जर समाज का अहम योगदान दिखाई दे रहा है. अलवर में भी इसका नजारा देखने को मिल रहा है जिसके तहत आज अलवर के नटनी का बारा देवनारायण मंदिर के समीप जयपुर अलवर स्टेट हाईवे जाम किया गया और बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए. इन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई. 
Dec 14, 2018 10:18 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर आज फैसले की उम्मीद: 
राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर आज फिर बैठकों का दौर चलेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि आज फिर राहुल गांधी के घर पर बैठक होगी और सचिन पायलट-अशोक गहलोत भी शामिल रहेंगे.
Dec 14, 2018 09:36 (IST)
17 दिसंबर को कमलनाथ का राजतिलक:  
कांग्रेस नेता कमलनाथ 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे.
Dec 14, 2018 09:26 (IST)
छत्तीसगढ़ का सीएम कौन? 
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जानकारी दी है, "विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पर्यवेक्षक यहां आए, और उन्होंने भी विधायकों के साथ बैठक की. आपसी सहमति से तय किया गया कि अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिया जाएगा... नेतृत्व जो भी ज़िम्मेदारी देगा, हम उसका निर्वाह करेंगे."
Dec 14, 2018 08:00 (IST)
कमलनाथ को मध्‍यप्रदेश का मुख्‍यमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर दी बधाई.
Dec 14, 2018 06:48 (IST)
छत्तीसगढ़ के  लिए भी आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. 
Dec 14, 2018 06:48 (IST)
देर रात तक राहुल गांधी से अशोक गहलोत के बीच हुई. संभव है कि आज राजस्थान के सीएम के नाम पर ऐलान हो सकता है. 

Dec 14, 2018 06:47 (IST)
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ का पहला बयान:
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ का पहला बयान, बोले - ये पद मेरे लिए मील का पत्‍थर, अगला समय चुनौती का. 17 दिसंबर को मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे कमलनाथ

Dec 14, 2018 06:46 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, राज्‍य में कोई भी उपमुख्‍यमंत्री नहीं होगा.

Dec 14, 2018 06:44 (IST)
कमलनाथ को एमपी की कमान:
गुरुवार को कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस रेस में आगे थे. 

Dec 14, 2018 06:42 (IST)
कांग्रेस को कहां कितनी सीटें:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. यहां सपा-बसपा और निर्दलीयों ने समर्थन का ऐलान किया है.
राजस्थान में कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं, बसपा ने भी उसे समर्थन का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 90 में से 67 सीटें मिली हैं.