Mizoram Election Results 2018: इस पुराने कांग्रेसी नेता ने रखी बीजेपी की 'लाज', मिजोरम में पहली बार खोला खाता

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 (Mizoram Assembly Election Results 2018) में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए बड़े अंतर जीत हासिल कर ली.

Mizoram Election Results 2018: इस पुराने कांग्रेसी नेता ने रखी बीजेपी की 'लाज', मिजोरम में पहली बार खोला खाता

बीजेपी के लिए इकलौती सीट जीतने वाले पूर्व कांग्रेसी मंत्री बुद्ध धन चकमा (Buddha Dhan Chakma)

खास बातें

  • मिजोरम में खुला बीजेपी का खाता
  • पूर्व कांग्रेस के मंत्री ने जीती सीट
  • कांग्रेस के मंत्री भी रह चुके हैं बुद्ध धन
नई दिल्ली:

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 (Mizoram Assembly Election Results 2018) में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए बड़े अंतर जीत हासिल कर ली. एमएनएफ (MNF) ने बहुमत हासिल करते हुए 26 सीटों पर कब्जा किया और सरकार बनाने का दावा ठोका. जबकि कांग्रेस बुरी तरह से हारी और सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. 10 साल बाद आई एमएनएफ पार्टी को 21 सीटों का फायदा हुआ, जबकि कांग्रेस ने 29 सीट गवाएं. इन सबमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व कांग्रेस नेता बुद्ध धन चकमा (Buddha Dhan Chakma) ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया और फिर जीत हासिल करते हुए भाजपा के नाम एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाई. जी हां, बीजेपी ने पहली बार मिजोरम राज्य में खाता खोला है.

बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह को ऐसे मिला 'चौथा झटका', कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हुआ चकनाचूर!

मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एकमात्र विजेता बुद्ध धन चकमा (Buddha Dhan Chakma) ने टुईचॉन्ग (Tuichawng) सीट से 11419 वोट प्राप्त किए. उन्होंने बहुमत हासिल करने वाली पार्टी मिजो नेशनल फ्रेंट (Mizo National Front) के नेता रसिक मोहन चकमा को 1594 वोटों से हराया. रसिक मोहन ने 9825 वोट हासिल किए थे. वहीं निवर्तमान रूलिंग पार्टी के नेता कलि कुमार टोंगचान्ग्या तीसरे नंबर पर रहे और चौथे स्थान पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के डोयमोय देवेंग चकमा को सिर्फ 250 वोट मिला. कुल मिलाकर देखा जाए तो चकमा समुदाय में अच्छी पकड़ की वजह से बुद्ध धन चकमा को फायदा मिला.
 


बीजेपी में दो महीने पहले आए बुद्ध धन चकमा ने 16 अक्टूबर 2018 को कांग्रेस पार्टी से अलविदा लिया था. मिजोरम की बीजेपी ईकाई के अध्यक्ष प्रो. जॉन वी हलुना ने बताया था कि बुद्ध विधानसभा चुनाव में टुईचॉन्ग (Tuichawng) सीट से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि यहां उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है. बुद्ध धन के बारे में बात करें तो उन्होंने 21 अगस्त, 2017 को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि चकमा समुदाय के कुछ छात्रों संग देशभर के मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रवेश के लिए भेदभाव किया गया; जबकि राज्य कोटा के अनुसार वह सभी एमबीबीएस के लिए योग्य थे.

 देखें Video- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com