कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्‍पा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, और त्रिशंकु विधानसभा के चलते सरकार बनाने की कोशिश सभी पार्टियों की ओर से जारी हैं...

कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्‍पा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद किसी भी दल को स्पष्ट नहीं बहुमत नहीं मिलने पर राज्यपाल की भूमिका बेहद अहम हो गई थी, और उनके द्वारा BJP नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दिए जाने से हंगामा मचा रहा. आधी रात को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन रातभर चलती रही सुनवाई के बावजूद कोर्ट ने शपथग्रहण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.

मंगलवार को हुई मतगणना में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया, लेकिन BJP के पास सबसे ज़्यादा 104 विधायक हैं, जो बहुमत के आंकड़े से कम हैं. उधर, कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी थी, और राज्य के राजनैतिक पटल पर हलचल मची रही, क्योंकि BJP भी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी आंकड़ा जुटा लेने का दावा कर रही थी.

कांग्रेस का कहना था कि खंडित जनादेश के बाद राज्यपाल के पास उनके और JDS के गठबंधन को आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पार्टी ने यह भी कहा था कि वह आशा करती है कि राज्यपाल संवैधानिक प्रावधानों और स्थापित परिपाटी के मुताबिक कांग्रेस-JDS गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भले ही किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन 2013 के चुनाव से तुलना करें, तो इस बार सबसे ज्यादा फायदे में BJP रही है, और सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को हुआ है. कांग्रेस इस बार 38 फीसदी वोटों के साथ 78 सीटें ही जीत पाई, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में उसे 36.6 फीसदी वोटों के साथ उसने 122 सीटें जीती थीं. BJP ने इस बार अपनी सीटों की संख्या में ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी की है. इस बार भाजपा को 36.2 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि 2013 के चुनाव में उसे सिर्फ 20 फीसदी वोट मिले थे और उसने 40 सीटें जीती थीं. सीटों और मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो JDS के प्रदर्शन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. इस बार JDS को 18.5 फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें मिली हैं. 2013 में उसे करीब 20 फीसदी वोटों के साथ 40 सीटें मिली थीं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE UPDATES

May 17, 2018 23:50 (IST)
इगलटन रिसॉर्ट से निकले कांग्रेसी विधायक, हॉर्स-ट्रेडिंग से बचाने की कोशिश. शांगरीला होटल से निकले जेडीएस के विधायक
May 17, 2018 23:43 (IST)
बेंगलुरू में जिस रिसॉर्ट में कांग्रेस के विधायक ठहरे थे, उसके बाहर उन विधायकों को ले जाती बसें. कांग्रेस के रामलिंगा रेड्डी ने आरोप लगाया है कि 'रिसॉर्ट के बाहर से पुलिस हटाने के बाद वो (बीजेपी) अंदर आए और पैसों की पेशकश की. वो लगातार लोगों को फोन कर रहे हैं.'

May 17, 2018 22:55 (IST)
कांग्रेस के रामलिंगा रेड्डी ने आरोप लगाया कि 'रिसॉर्ट के बाहर से पुलिस हटाने के बाद वो (बीजेपी) अंदर आए और पैसों की पेशकश की. वो लगातार लोगों को फोन कर रहे हैं.'

May 17, 2018 22:28 (IST)
कर्नाटक की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर जेडीएस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात की.

May 17, 2018 21:43 (IST)
सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी खरीद-फरोख्‍त कर रही है. यह अनैतिक और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है. कोई भी विधायक उनकी मांग नहीं मानेगा.'

May 17, 2018 20:36 (IST)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक में लोकतंत्र का खून हुआ है. कल तक इंतजार कीजिए, हमें लगता है कि न्‍याय हमारे पक्ष में होगा. बिहार, गोवा, मणिपुर व अन्‍य राज्‍यों में, जहां हम सबसे बड़ी पार्टी रहे, वो भी इसी तरह के फॉर्मूले की मांग कर रहे हैं.'
May 17, 2018 18:36 (IST)
बेंगलुरु में जिस रिसॉर्ट में कांग्रेस के विधायक रुके हैं, उसके बाहर से सुरक्षा हटाये जाने को लेकर कांग्रेस नेता केएच मुनियप्‍पा ने नाराजगी जाहिर की है. मुनियप्‍पा ने कहा, 'यह कोई तरीका नहीं है. चाहे कोई भी सरकार हो उसकी यह जिम्‍मेवारी है कि वह चुने हुए प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराए.'

May 17, 2018 18:29 (IST)
कर्नाटक में राज्‍यपाल द्वारा बीएस येदियुरप्‍पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने को लेकर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जयपुर और मुंबई में भी प्रदर्शन हुए.

May 17, 2018 16:49 (IST)
कांग्रेस का दावा, बी एस येदियुरप्पा एक दिन के मुख्यमंत्री, उनके पास बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल नहीं. कर्नाटक के राज्यपाल ने भाजपा को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित कर और येदियुरप्पा को शपथ लेने की मंजूरी देकर दो बार संविधान 'मुठभेड़' में हत्या की.
May 17, 2018 16:26 (IST)
बेंगलुरू में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया.
May 17, 2018 16:20 (IST)
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कर्नाटक के राज्‍यपाल ने लोकतंत्र की हत्‍या की और मोदी जी के वजूद को संविधान के ऊपर तरजीह दी. सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के राज्‍यपाल ने संविधान का एनकाउंटर किया है.
May 17, 2018 15:49 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बी एस येदियुरप्पा के शपथ लेने को 'कर्नाटक के प्रत्येक लोगों' की जीत बताया जिन्होंने कांग्रेस की भ्रष्ट और विभाजनकारी राजनीति को समाप्त करने के लिये वोट दिया.
May 17, 2018 15:48 (IST)
कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि येदियुरप्पा द्वारा राज्यपाल को दिया पत्र ही उनकी किस्मत का फैसला कर देगा क्योंकि इसमें 104 से ज्यादा विधायकों के समर्थन की बात शामिल नहीं है.
May 16, 2018 16:56 (IST)
कांग्रेस के सभी MLA ले जाए जा रहे हैं राजभवन, 5 बजे करेंगे कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात

May 16, 2018 14:36 (IST)
जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी के समर्थन में सभी JDS तथा कांग्रेस विधायकों के दस्तखत लिए जा रहे हैं, और यह दस्तावेज़ आज ही गवर्नर को सौंपा जाएगा.

May 16, 2018 13:17 (IST)
कांग्रेस विधायक टीडी राजेगौड़ा का दावा है कि BJP के लोग लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन वह परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि मुझसे संपर्क नहीं किया जाए... मैं वफादार कांग्रेसी हूं... वे ऐसा लम्बे अरसे से करते रहे हैं... यह उनका काम है..."

May 16, 2018 13:15 (IST)
JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह एक बार फिर गवर्नर से मुलाकात करेंगे, और उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वरा भी होंगे.

May 16, 2018 12:51 (IST)
JDS विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उत्तर भारत से शुरू हुई BJP की अश्वमेध यात्रा के घोड़ों को कर्नाटक में रोक दिया गया है.

May 16, 2018 12:41 (IST)
JDS विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि BJP ने उनकी पार्टी के विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये और कैबिनेट पोस्‍ट देने का वादा किया, लेकिन उनके विधायकों ने ऑफर ठुकरा दिया.
May 16, 2018 12:14 (IST)
JDS विधायक दल की बैठक खत्‍म, एचडी कुमारस्‍वामी को नेता चुना गया
May 16, 2018 12:11 (IST)
BJP विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने राज्‍यपाल को विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी...
May 16, 2018 12:11 (IST)
निर्दलीय विधायक आर शंकर ने दिया BJP को समर्थन, समर्थन की चिट्ठी येदियुरप्‍पा को सौंपी...
May 16, 2018 12:11 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस टूट से बचाने के लिए अपने विधायकों को रिसॉर्ट में ले जा रही है...
May 16, 2018 12:11 (IST)
कांग्रेस नेता एमबी पाटिल का दावा, हमारे सब MLA साथ हैं, और लापता होने की चल रही ख़बरें गलत हैं. उन्‍होंने कहा कि असलियत यह है कि BJP के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं...
May 16, 2018 12:11 (IST)
JDS नेता कुमारस्‍वामी ने कहा कि BJP के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं...
May 16, 2018 12:10 (IST)
कांग्रेस के 3 MLA के बाद अब JDS के 2 विधायक भी हुए लापता... JDS की विधायक दल की बैठक से राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकटराव नादागौड़ा नहीं पहुंचे...
May 15, 2018 21:36 (IST)
मंगलवार 11 बजे कर्नाटक बीजेपी विधायक दल की बेंगलुरू में बैठक होगी. जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे.
May 15, 2018 21:31 (IST)
कर्नाटक में चुनाव के बाद बनी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को एक बैठक बुलायी है.
May 15, 2018 20:11 (IST)
कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ खुशी समाती नहीं है, दूसरी तरफ मन एक भारी बोझ में भी दबा हुआ है. अभी कुछ ही समय पहले वाराणसी मेरे लोकसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर का हादसा होने के कारण अनेक लोग जो वहां से गुजर रहे थे वह उसके नीचे दब गए हैं. कइयों की मौत हुई है. मैंने सीएम और अधिकारियों से भी बात की. मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश हो रही है. लेकिन एक तरफ कर्नाटक के विजय की खुशी औऱ दूसरी तरफ मन पर यह भारी बोझ. हिन्दुस्तान के किसी कोने में ऐसा हादसा बेचैन कर देता है. जिन्होंने अपने परिजन खोए उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. भारत सरकार की तरफ से सभी मदद पहुंच रही है.
May 15, 2018 20:11 (IST)
कर्नाटक में चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्‍यालय में पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्‍त भारत बनाने के लिए वोट दिया है. उन्‍होंने कहा, 'कर्नाटक की जनता को कांग्रेस मुक्त कर्नाटक बनाने के लिए धन्यावाद. येदियुरप्पा जी और उनके कार्यकर्ताओं को भी बधाई. सरकार के मोर्चे पर मोदी जी की विकास यात्रा के स्वरूप हमने 15वां चुनाव जीता है.
May 15, 2018 19:55 (IST)
अमित शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण-बहुमत से कुछ ही पीछे हैं. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी इस चुनाव में घोर पराजय हुई. कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अपनी पारंपरिक सीट से बुरी तरह हारे. कांग्रेस की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे.
May 15, 2018 19:51 (IST)
कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्‍त भारत बनाने के लिए वोट दिया : अमित शाह
May 15, 2018 19:44 (IST)
कर्नाटक में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के लिये कर्नाटक की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक के जनादेश से स्पष्ट है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ एवं विकासोन्मुख शासन में विश्वास जताया है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है.
May 15, 2018 18:50 (IST)
कर्नाटक के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के अपने भाईयों और बहनों को धन्‍यवाद देता हूं जिन्‍होंने बीजेपी के विकास के एजेंडे का समर्थन किया और बीजेपी को राज्‍य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना. मैं कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं के शानदार काम को सलाम करता हूं जो दिन-रात पार्टी के लिए मेहनत करते रहे.

May 15, 2018 18:44 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की कामयाबी को केन्द्र सरकार की नीतियों की जीत करार दिया.
May 15, 2018 18:39 (IST)
कांग्रेस ने कहा, जेडीएस को समर्थन की चिट्ठी राज्‍यपाल को सौंपी
May 15, 2018 18:32 (IST)
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 'बड़ा झटका' हैं.
May 15, 2018 18:05 (IST)
शाम 7 बजे दिल्‍ली में बीजेपी मुख्‍यालय में होगी पार्टी की संसदीय दल की बैठक.
May 15, 2018 18:04 (IST)
राज्‍यपाल से मिले कुमारस्‍वामी, कांग्रेस नेता भी थे साथ, कांग्रेस ने बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने की घोषणा की
May 15, 2018 17:49 (IST)
कर्नाटक के निर्वतमान गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने बी.टी.एम लेआउट सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के लालेश रेड्डी को 20,478 मतों से पराजित किया.
May 15, 2018 17:44 (IST)
राजभवन में एचडी कुमारास्‍वामी, सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, डीके शिवकुमार और कांग्रेस के अन्‍य विधायक.
May 15, 2018 17:37 (IST)
राज्‍यपाल से मिले बीएस येदियुरप्‍पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्‍ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
May 15, 2018 17:30 (IST)
विवादित रेड्डी बंधुओं की जीत. जी सोमशेखर रेड्डी ने बेल्लारी सिटी और जी करुणाकर रेड्डी ने हरपनहल्ली सीट से जीत दर्ज की.
May 15, 2018 17:25 (IST)
राज्‍यपाल से मिले बीएस येदियुरप्‍पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्‍ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
May 15, 2018 17:15 (IST)
भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा, 'भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.' राज्‍यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्‍पा ने कहा कि सरकार बनाने का मौका बीजेपी को ही मिलना चाहिए क्‍योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है.
May 15, 2018 17:12 (IST)
100 फीसदी हम ही बनाएंगे सरकार : बी एस येदियुरप्‍पा
May 15, 2018 16:58 (IST)
मैंने राज्‍यपाल से शाम 5 बजे मिलने का वक्‍त मांगा है. चूंकि‍ हम सबसे बड़ी पार्टी हैं तो हमें ही सरकार बनाना चाहिए : बीएस येदियुरप्‍पा
May 15, 2018 16:48 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. रोशन बेग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. एस. नायडू को 15,040 मतों से हराया.
May 15, 2018 16:42 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा.
May 15, 2018 16:37 (IST)
जेडीएस के एचडी कुमारस्‍वामी ने कर्नाटक के गवर्नर से मुलाकात के लिए आज शाम का वक्‍त मांगा है, लिखा हमने कांग्रेस का समर्थन स्‍वीकार कर लिया है.

May 15, 2018 16:32 (IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के.बी. प्रसन्न कुमार को 46,107 मत के भारी अंतर से हराया.
May 15, 2018 16:26 (IST)
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती. उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया.
May 15, 2018 16:16 (IST)
हम शीर्ष नेतृत्‍व से सलाह मशविरे के बाद भविष्‍य की रणनीति तय करेंगे : येदियुरप्‍पा

May 15, 2018 16:12 (IST)
मैं भारतीय जनता पार्टी को यह जनादेश देने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्‍यवाद देता हूं. कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है, लोग इसे बर्दाश्‍त नहीं करेंगे : बीएस येदियुरप्‍पा

May 15, 2018 15:59 (IST)
May 15, 2018 15:56 (IST)
भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए जद (एस) को समर्थन देने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इनकार किया.
May 15, 2018 15:54 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन ए हैरिस ने शांतिनगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. वासुदेवमूर्ति को 18,205 मतों से पराजित किया.
May 15, 2018 15:32 (IST)
कांग्रेस नेता तथा कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बादामी सीट पर BJP के प्रत्याशी बी श्रीरामुलु को हरा दिया है.
May 15, 2018 15:20 (IST)
BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा है, "कुछ ही देर में हमें अंतिम आंकड़े मिल जाएंगे... उसके बाद हम भविष्‍य की योजना पर फैसला करेंगे... मैं कांग्रेस और JDS के बारे में बात नहीं करना चाहता..."

May 15, 2018 15:10 (IST)
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा है कि उनकी पार्टी तथा JDS मिलकर मंगलवार शाम को ही गवर्नर से मुलाकात करने जा रहे हैं.

May 15, 2018 15:01 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि JDS को हमारा ऑफर कबूल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने JDS नेता एचडी देवेगौड़ा से बात की, जिसमें उन्होंने JDS को समर्थन देने पर सहमति जताई थी, और एचडी कुमारस्वामी को CM पद का ऑफर दिया था.
May 15, 2018 14:47 (IST)
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दोपहर बाद गवर्नर से मुलाकात करेंगे : समाचार एजेंसी ANI

May 15, 2018 14:44 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा BJP नेता योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित की है, तथा कर्नाटक की जनता को बधाई दी है.

May 15, 2018 14:40 (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "मैं चाहता हूं, BJP सिर्फ एक बार EVM के साथ नहीं, बैलट पेपर के साथ चुनाव में उतरे... सभी आशंकाएं दूर हो जाएंगी..."

May 15, 2018 14:29 (IST)
सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी अब कर्नाटक में JDS को समर्थन देने के लिए तैयार है, और पार्टी की ओर से JDS नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया है.
May 15, 2018 14:25 (IST)
दोपहर 2:24 बजे तक कर्नाटक की तस्वीर में फिर कुछ बदलाव हुआ है, और अब BJP बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे नज़र आने लगी है. उसके प्रत्याशी इस वक्त 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 112 का है. कांग्रेस के उम्मीदवार 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि JDS गठबंधन के उम्मीदवार 41 सीटों पर आगे हैं, जबकि दो सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 14:22 (IST)
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं.
May 15, 2018 13:55 (IST)
BJP के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक की शिकारीपुरा सीट पर 35,397 वोटों से जीते.

May 15, 2018 13:33 (IST)
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कर्नाटक चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह राहुल गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद लगातार तीसरी हार है, और उन्होंने खुद को PM प्रत्याशी घोषित किया है... अब अगर समूचा विपक्ष एकजुट होना चाहता है, तो यह हमारे लिए भी ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है, वह एक साथ हटे..."

May 15, 2018 12:45 (IST)
BJP नेता राम माधव ने कर्नाटक में पार्टी को मिलती दिख रही जीत पर प्रतिक्रिया में कहा, "मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देता हूं... इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह जी की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य के पार्टी नेतृत्व, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा RSS कैडर को भी जाता है... BJP की दक्षिण की ओर सफर शुरू हो गया है..."

May 15, 2018 12:38 (IST)
दोपहर 12:38 बजे तक कर्नाटक की तस्वीर में कुछ बदलाव हुआ है, और अब BJP राज्य में सबसे बड़ी पार्टी रह गई है. उसके प्रत्याशी बहुमत की संख्या से एक कम, यानी 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS गठबंधन के उम्मीदवार 38 सीटों पर आगे हैं, जबकि दो सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 12:36 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर ट्वीट किया, और विजयी पार्टी को बधाई दी.

May 15, 2018 12:33 (IST)
दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में कर्नाटक में पार्टी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता.

May 15, 2018 12:31 (IST)
केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद तथा निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में BJP की जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

May 15, 2018 11:28 (IST)
कर्नाटक में हो रही मतगणना में मिल रहे रुझानों से साफ है कि अब BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. पूर्वाह्न 11:28 बजे तक सभी 222 सीटों से रुझान मिल रहे हैं, जिनमें से 112 सीटों पर BJP उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि फिलहाल राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के उम्मीदवार सिर्फ 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS गठबंधन के उम्मीदवार 40 सीटों पर आगे हैं, जबकि दो सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 10:54 (IST)
कर्नाटक साफ तौर पर BJP के पास पहुंचने जा रहा है, और जारी मतगणना में मिल रहे रुझान ही नतीजों में तब्दील हुए, तो उसे स्पष्ट बहुमत हासिल होने जा रहा है. सुबह 10:53 बजे तक सभी सीटों से रुझान मिल रहे हैं, जिनमें से 119 सीटों पर BJP उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि फिलहाल राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के उम्मीदवार सिर्फ 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS गठबंधन के उम्मीदवार 43 सीटों पर आगे हैं, जबकि दो सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 10:45 (IST)
कर्नाटक चुनाव के लिए जारी मतगणना में सुबह 10:45 बजे तक मिले रुझानों में BJP स्पष्ट बहुमत के आंकड़े के पार निकल गई है, और उसके प्रत्याशी 116 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि फिलहाल राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के उम्मीदवार सिर्फ 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS गठबंधन के उम्मीदवार इस समय 44 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें चार सीटों का फायदा होने जा रहा है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 20 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 10:36 (IST)
कर्नाटक भी अब BJP के पास पहुंचता नज़र आने लगा है. मतगणना में अब सभी 222 सीटों से रुझान मिल रहे हैं, जिनमें BJP बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई है. सुबह 10:35 बजे तक BJP के उम्मीदवार 112 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि राज्य में फिलहाल सत्तासीन कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उधर, JDS गठबंधन के उम्मीदवार इस समय 44 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें चार सीटों का फायदा होने जा रहा है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 20 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 10:14 (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम केंद्र में सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में जाते नज़र आने लगे हैं, और साफ दिखने लगा है कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के हाथ से गद्दी छिनने वाली है. मतगणना के दौरान अब सभी सीटों से रुझान मिल रहे हैं, जिनमें BJP ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है, और बहुमत के काफी करीब है. अगर बहुमत नहीं भी मिल पाता है, तो वह अब निश्चित रूप से राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होगी. राज्य में सत्तासीन कांग्रेस को ज़ोरदार झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP ने सुबह 10:13 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 68 सीटों के अभूतपूर्व फायदे के साथ 107 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 71 सीटों पर आगे रह गए हैं, और उन्हें 50 सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है.

मतगणना के दौरान यह भी स्पष्ट दिखने लगा है कि JDS गठबंधन 'किंगमेकर' की भूमिका में आ सकता है, क्योंकि उसके उम्मीदवार इस समय 44 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें चार सीटों का फायदा होने जा रहा है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 20 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 09:56 (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के दौरान अब तक मिले रुझानों में BJP ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है, और स्पष्ट दिख रहा है कि वह अब राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होगी. राज्य में सत्तासीन कांग्रेस को ज़ोरदार झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP ने सुबह 9:55 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 67 सीटों के अभूतपूर्व फायदे के साथ 106 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 71 सीटों पर आगे रह गए हैं, और उन्हें 49 सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है.

मतगणना के दौरान यह भी स्पष्ट दिखने लगा है कि JDS गठबंधन 'किंगमेकर' की भूमिका में ज़रूर आएगा, क्योंकि उसके उम्मीदवार इस समय 43 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें तीन सीटों का फायदा होने जा रहा है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 20 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 09:46 (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में अब तक मिले रुझानों में साफ दिखाई देने लगा है कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस को झटका लगने जा रहा है, और उनकी सत्ता जाने के आसार दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP ने सुबह 9:45 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 57 सीटों के अभूतपूर्व फायदे के साथ 96 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 80 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें 39 सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है.

मतगणना के दौरान यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि JDS गठबंधन 'किंगमेकर' की भूमिका में ज़रूर आएगा. उसके उम्मीदवार इस समय 42 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें तीन सीटों का फायदा होने जा रहा है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 21 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 09:39 (IST)
कर्नाटक में मिल रहे रुझानों में अब साफ दिखाई दे रहा है कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP ने झटका दे दिया है. सुबह 9:37 बजे तक BJP पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 55 सीटों के शानदार फायदे के साथ 93 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 82 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें 36 सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है.

मतगणना के दौरान यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि JDS गठबंधन 'किंगमेकर' की भूमिका में ज़रूर आएगा. उसके उम्मीदवार इस समय 40 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें दो सीटों का फायदा होने जा रहा है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 21 सीटों का नुकसान है.
May 15, 2018 09:27 (IST)
कर्नाटक में जारी मतगणना में अब ऐसा लग रहा है कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP ने झटका दे ही दिया है. सुबह 9:27 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में BJP 50 सीटों के फायदे के साथ 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी 83 सीटों पर ही आगे हैं, और उसे 34 सीटों का मुकसान होता नज़र आ रहा है.

JDS गठबंधन भी 'किंगमेकर' की भूमिका में स्पष्ट होता जा रहा है, और उसके उम्मीदवार 40 सीटों पर आगे हैं, और उन्हें चार सीटों का फायदा होने जा रहा है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे है, और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 21 सीटों का नुकसान है.

May 15, 2018 09:21 (IST)
कर्नाटक में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों BJP तथा कांग्रेस के बीच सुबह 9:20 बजे तक भी ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है, हालांकि BJP मामूली बढ़त लेने में कामयाब दिख रही है. अब तक मिले 205 रुझानों में BJP और कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः 89 और 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS+ के प्रत्याशी 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं, और एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे है.

वर्ष 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में BJP को 47 सीटों का फायदा नज़र आ रहा है, जबकि कांग्रेस को 32 सीटों का नुकसान हो रहा है. JDS गठबंधन को अब तक कुल तीन सीटों का लाभ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य को 18 सीटों की हानि हो रही है.
May 15, 2018 09:11 (IST)
कर्नाटक में सुबह 9:10 बजे तक भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों BJP तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले BJP काफी लाभ में दिखाई दे रही है. अब तक मिले 194 रुझानों में BJP और कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः 82 और 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS+ के प्रत्याशी 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं, और एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे है.

वर्ष 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में BJP को 47 सीटों का फायदा नज़र आ रहा है, जबकि कांग्रेस को 30 सीटों का नुकसान हो रहा है. JDS गठबंधन को अब तक कुल दो सीटों का लाभ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य को 19 सीटों की हानि हो रही है.
May 15, 2018 09:06 (IST)
सुबह 9:06 बजे तक भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों BJP तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले BJP काफी लाभ में दिखाई दे रही है. अब तक मिले 186 रुझानों में BJP और कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः 78 और 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, JDS+ के प्रत्याशी 33 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 09:05 (IST)
BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक की शिकारीपुरा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:59 (IST)
मतगणना शुरू हुए पूरा एक घंटा बीत चुका है, और इस वक्त सुबह 9:00 बजे तक भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों BJP तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले BJP काफी लाभ में दिखाई दे रही है. अब तक मिले 173 रुझानों में कांग्रेस और BJP के उम्मीदवार क्रमशः 71 और 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, JDS+ के प्रत्याशी 32 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:49 (IST)
सुबह 8:53 बजे तक भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों BJP तथा कांग्रेस में कांटे का मुकाबला नज़र आ रहा है... अब तक मिले 165 रुझानों में कांग्रेस और BJP के उम्मीदवार 67-67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, JDS+ के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:47 (IST)
चामुंडेश्वरी सीट से JDS प्रत्याशी जीटी देवेगौड़ा कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:44 (IST)
सुबह 8:45 बजे तक भी दोनों बड़ी पार्टियों में मुकाबले कांटे का नज़र आ रहा है... अब तक 144 रुझानों में कांग्रेस और BJP के उम्मीदवार क्रमशः 58 और 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, JDS+ के प्रत्याशी 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:39 (IST)
सुबह 8:40 बजे तक हासिल हुए 132 रुझानों में कांग्रेस को BJP की तुलना में बढ़त मिलती दिख रही है. 56 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि BJP के उम्मीदवार 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS+ के प्रत्याशी 25 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:30 (IST)
सुबह 8:30 बजे तक हासिल हुए 112 रुझानों में कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने लगा है. 45 सीटों पर BJP के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 44 सीटों पर आगे हैं. JDS+ के प्रत्याशी 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:24 (IST)
सुबह 8:25 बजे तक हासिल हुए 87 रुझानों में कांग्रेस को BJP की तुलना में बढ़त मिलती दिखने लगी है. 37 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि BJP के उम्मीदवार 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS+ के प्रत्याशी 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:19 (IST)
सुबह 8:17 बजे तक हासिल हुए 77 रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई देने लगी है. 31 सीटों पर BJP के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. JDS+ के प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
May 15, 2018 08:15 (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच कर्नाटक में मतगणना जारी है, और फिलहाल पोस्टल बैलेटों की गिनती की जा रही है.

May 15, 2018 08:12 (IST)
JDS से चुनाव-बाद गठजोड़ को लेकर बोले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पुत्र डॉ यतींद्र, वरिष्ठ पार्टी नेता तय करेंगे, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम अपने बूते सरकार बनाने में कामयाब रहेंगे.

May 15, 2018 08:02 (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना शुरू हो गई है... शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नज़र आ रही है...
May 15, 2018 07:56 (IST)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने NDTV से कहा है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग चिंता का विषय है, और आयोग उसे लेकर नीति तैयार कर रहा है.

May 15, 2018 07:45 (IST)
कर्नाटक में BJP के अहम प्रत्याशी बी श्रीरामुलू ने मतगणना शुरू होने से पहले पूजा की. बी श्रीरामुलू बादामी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

May 15, 2018 06:57 (IST)
सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के अनुसार, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों द्वारा कर्नाटक चुनाव में 9,500-10,500 करोड़ रुपये के बीच धन खर्च किया है. यह खर्चा राज्य में आयोजित पिछले विधानसभा चुनाव के खर्च से दोगुना है.
May 15, 2018 06:55 (IST)
यदि कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश जाता है तो 1985 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई दल लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगा. 1985 में तत्कालीन जनता दल ने रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी.
May 15, 2018 05:41 (IST)
चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत की बात कह रही हैं. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ' किंगमेकर ' की भूमिका निभा सकता है. 
May 15, 2018 05:39 (IST)
कांग्रेस दवारा बादामी में एक होटल से पोस्टल बैलेट्स के मिलने के संबंध में चुनाव आयोग से पूछताछ की मांग पर चुनाव आयोग ने बताया कि उन्हें होटल में कोई पोस्टल बैलेट्स नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने एक मामला दर्ज किया है, जिसपर जांच चल रही है. 
May 15, 2018 05:36 (IST)
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर रात कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईओ) से मुलाकात की और बदामी के एक होटल से पोस्टल बैलेट्स मिलने के संबंध में संबंधित दलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही सभी ईवीएम और वीवीपीएटी को गिनती तालिका में एजेंटों को प्रदर्शित करने की मांग की.
May 15, 2018 05:35 (IST)
चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम आज देर शाम तक स्पष्ट होंगे. 
May 15, 2018 05:28 (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक एग्जिट और ऑपिनियन पोल्स के जरिए कई संभावनाओं को सामने रख रहे हैं. चुनाव बाद सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.