कर्नाटक : आज का नतीजा तय करेगा 2019 की तस्वीर, राज्य के चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

इस चुनाव में लिंगायत का वोट काफी अहम होगा. इस चुनाव में कांग्रेस  पार्टी के नेता और राज्य के सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के बीच सत्ता के लिए मुकाबला है. 

कर्नाटक : आज का नतीजा तय करेगा 2019 की तस्वीर, राज्य के चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

कर्नाटक चुनाव में सिद्धारमैया पर कुर्सी बचाने का दबाव है वहीं येदियुरप्पा सत्ता पर काबिज होने के प्रयास में हैं.

बेंगलुरु:

कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की सत्ता पर दावा करने वाले सभी दलों ने पिछले कुछ महीनों से लगातार चुनाव प्रचार कर लोगों तक पहुंच बनाई. कांग्रेस के लिए जहां राज्य में सत्ता की डोर अपने पास बनाए रखने का दबाव है क्योंकि देश के कई राज्यों में पार्टी चुनाव हारी है. वहीं, बीजेपी को एक बार फिर दक्षिण में सत्ता में वापसी की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस चुनाव में लिंगायत का वोट काफी अहम होगा. इस चुनाव में कांग्रेस  पार्टी के नेता और राज्य के सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के बीच सत्ता के लिए मुकाबला है.  चुनाव आयोग जब राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा था तभी बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख ने भी तारीखों को ट्वीट कर दिया था. जबकि जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तब तक चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया था. वर्तमान कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है. 

राज्य के इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धुआंधार चुनावी रैलियां कीं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. 12 तारीख को वोटिंग के बाद कई चैनलों ने अपना एक्जिट पोल बताया. कुछ आठ अलग अलग एग्जिट पोल में पांच में बीजेपी के सबसे आगे बताया गया जबकि तीन में कांग्रेस पार्टी को आगे बताया गया. यह अनुमान लगाया जा रहा हैकि राज्य में इस बार त्रिशंकु विधानसभा आ सकती है. इससे ऐसा लग रहा है कि जेडीएस इस बार काफी अहम रोल अदा कर सकती है, यानी इनके पास सत्ता की चाभी हो सकती है. 

12 मई को मतदान के बाद चुनाव आयोग ने 15 मई की तारीख मतगणना के लिए तय की है. 

कर्नाटक चुनाव के संबंध में जरूरी जानकारी और प्रश्नों के जवाब इस प्रकार हैं -

1-कर्नाटक चुनाव 2018 की तारीख क्या है?
कर्नाटक चुनाव 2018 के लिए मतदान 12 मई, 2018 को हुआ.

2-कर्नाटक चुनाव 2018 के परिणाम कब घोषित किए जाएंगे?
कर्नाटक चुनाव 2018 के परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे.

3-कर्नाटक चुनाव 2018 में कौन-कौन से दल चुनाव लड़ रहे हैं?
आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जन समनयारा पार्टी, कर्नाटक प्रज्ञावंत जनता पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, प्रजा परिवर्तन पार्टी और समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्य रूप से कर्नाटक चुनाव 2018 लड़ रही हैं.

4-कर्नाटक विधानसभा में कुल सीटों की संख्या कितनी है?
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. इनमें से 36 सीटें एससी और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 

5-कर्नाटक चुनाव में एग्जिट पोल कब हुए?
कर्नाटक चुनाव में मतदान के बाद 12 मई, 2018 को एग्जिट पोल हुए. 

6-कर्नाटक चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या कितनी थी?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में कुल 4.9 करोड़ मतदाता हैं.

7-कर्नाटक चुनाव के लिए नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?
कर्नाटक चुनाव के लिए 17 अप्रैल 2018 को नोटिफिकेशन जारी हुआ.

8-कर्नाटक चुनाव 2018 के लिए नोमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख क्या थी?
कर्नाटक चुनाव 2018 के लिए नोमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल, 2018 थी.

9-कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की जांच की अंतिम तारीख क्या थी?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018  के लिए नामांकन पत्र के जांच की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2018 थी.

10-कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन वापस लेने की अंतिम ताऱीक क्या थी?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिन तारीख 27 अप्रैल थी.

11-कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कितने पोलिंग बूथ बनाए गए?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 56, 696 पोलिंग बूथ बनाए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए.

12-कर्नाटक में कितने संसदीय क्षेत्र हैं, या फिर कर्नाटक से कितने सांसद आते हैं?
कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्र हैं. इसका मतलब कर्नाटक से 28 सांसद चुनकर संसद में आते हैं.

13-कर्नाटक में सत्ताधारी दल कौन सा है?
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की इस सरकार का नेतृत्व के सिद्धारमैया कर रहे हैं. 2013 के चुनाव में 122 सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में आई थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com