विधानसभा चुनाव 2018

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी ने 'त्रिशंकु विधानसभा' की संभावना से किया इनकार

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी ने 'त्रिशंकु विधानसभा' की संभावना से किया इनकार

,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की किसी भी संभावना से इनकार किया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि त्रिशंकु विधानसभा के बारे में 'माहौल को बनाया जाना' सिर्फ कांग्रेस के शुभचिंतकों का प्रचार है, जो आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव चाहने वाले लोगों को भ्रमित करने के लिए है.

कर्नाटक चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी मांगेंगे वोट 

कर्नाटक चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी मांगेंगे वोट 

,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर वहां प्रचार करने जाएंगे. नीतीश जहां अपनी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के लिए वोट मांगेंगे, वहीं तेजस्वी कांग्रेस के लिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेंगे. कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. अभी तक पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवारों को उतारा है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी आज जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणापत्र, सभी को साधने की होगी कोशिश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी आज जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणापत्र, सभी को साधने की होगी कोशिश

,

कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि भाजपा ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ दागी उम्मीदवारों को टिकट दिये है.

बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा और ट्रांसजेंडरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, कर्नाटक मेनिफ़ेस्टो में कांग्रेस ने किए ये 10 वादे

बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा और ट्रांसजेंडरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, कर्नाटक मेनिफ़ेस्टो में कांग्रेस ने किए ये 10 वादे

,

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कर्नाटक के लिए पार्टी का मेनिफ़ेस्टो जारी किया. राहुल ने कहा कि इस मेनिफ़ेस्टो में कर्नाटक की जनता की आवाज़ है, जो उन्हें चाहिए, उन्हीं बातों को इसमें शामिल किया गया है और हम इसे 100 फ़ीसदी पूरा करेंगे. राहुल यहां भी बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके और कहा कि बीजेपी का मेनिफ़ेस्टो 3-4 लोग बंद कमरे में बैठकर तैयार करेंगे, जिसमें आरएसएस के विचार होंगे. राहुल ने मोदी सरकार पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाते हुए फिर पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे?

कर्नाटक की सभी नहीं सिर्फ 222 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस, जानें क्‍यों

कर्नाटक की सभी नहीं सिर्फ 222 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस, जानें क्‍यों

,

भले ही 224 सदस्यीय विधान सभा चुनाव में 2655 उम्मीदवार तक़दीर आज़मा रहे हों लेकिन खास मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

कर्नाटक चुनाव : एचडी कुमारस्वामी बोले- मैं 'किंग' बनूंगा, 'किंगमेकर' नहीं

कर्नाटक चुनाव : एचडी कुमारस्वामी बोले- मैं 'किंग' बनूंगा, 'किंगमेकर' नहीं

,

जेडीएस की कनार्टक इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह 'किंगमेकर' नहीं बनेंगे, बल्कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें 'किंग' के रूप में आशीर्वाद देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि जेडीएस अपने बलबूते सत्ता में आयेगी. वह लोगों से भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी पार्टी को 'मौका' देने के लिए कह रहे हैं.

वादे पूरा नहीं करने के लिए सिद्धारमैया ने की मोदी सरकार की आलोचना

वादे पूरा नहीं करने के लिए सिद्धारमैया ने की मोदी सरकार की आलोचना

,

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर कई चुनावी वादों को ‘पूरा नहीं करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव भाजपा के ‘वादा तोड़ने’ सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी हैं.

चुनाव से पहले ही BJP के CM उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने तय की शपथ ग्रहण की तारीख

चुनाव से पहले ही BJP के CM उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने तय की शपथ ग्रहण की तारीख

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 12 दिन बचे हैं, लेकिन बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने अपने शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर ली है. 75 साल के येदियुरप्पा को यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बीजेपी सत्ता में आएगी और वह 17 या 18 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख पीएम मोदी के कार्यक्रम के हिसाब से तय की जाएगी. हालांकि दोनों ही दिन अच्छे हैं. येदियुरप्पा ने सोमवार को मंडया में चुनाव प्रचार के दौरान NDTV से यह बात कही. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम नरेंद्र मोदी का आज से तूफानी प्रचार दौरा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम नरेंद्र मोदी का आज से तूफानी प्रचार दौरा

,

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को कर्नाटक में अपने तूफानी अभियान की शुरुआत करेंगे और कांग्रेस को राज्य की सत्ता से बेदखल कर दूसरी बार इस दक्षिणी राज्य में सरकार बनाने के भाजपा के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेंगे.

आज से मिशन कर्नाटक पर पीएम मोदी, सिर्फ़ पहली रैली में साथ नजर आएंगे येदियुरप्पा, बाक़ी में नहीं

आज से मिशन कर्नाटक पर पीएम मोदी, सिर्फ़ पहली रैली में साथ नजर आएंगे येदियुरप्पा, बाक़ी में नहीं

,

कर्नाटक में अपने तूफानी अभियान की शुरुआत करेंगे और कांग्रेस को राज्य की सत्ता से बेदखल कर दूसरी बार इस दक्षिणी राज्य में सरकार बनाने के भाजपा के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेंगे.

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी के सामने इस बार कोई नेता नहीं, एक वजह बन सकती है सबसे बड़ी चुनौती, 10 बड़ी बातें

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी के सामने इस बार कोई नेता नहीं, एक वजह बन सकती है सबसे बड़ी चुनौती, 10 बड़ी बातें

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में आज पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार मैदान में होंगे. पीएम मोदी आज चामराजनगर जिले के सानतेमराहाली और बेलगावी के उडुपी तथा चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह फरवरी में कर्नाटक आये थे. उडुपी रैली से पहले मोदी कृष्ठा मठ जा सकते हैं और वहां के मठाचार्य से मिल सकते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है क्योंकि इसके नतीजे इसी साल होने वाले कई राज्यों के चुनाव जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में असर डाल सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ उपचुनावों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे नहीं आये हैं जो लोकसभा चुनाव को लेकर अच्छे संकेत नही हैं. दूसरी ओर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे दक्षिण के राज्यों में भी असर डालेंगे.

राहुल गांधी के इन 7 अहम सवालों पर पीएम मोदी की चुप्पी, आखिर क्या है वजह

राहुल गांधी के इन 7 अहम सवालों पर पीएम मोदी की चुप्पी, आखिर क्या है वजह

,

विरोधियों को अपनी बातों से पस्त कर देने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने में बचते नजर आ रहे हैं. गुजरात चुनाव के समय से राहुल गांधी लगभग हर रोज ट्विटर पर सवाल करते हैं लेकिन पीएम मोदी ने इन पर चुप्पी साध रखी है.

कर्नाटक: PM मोदी का कांग्रेस अध्‍यक्ष पर वार, कहा- राहुल नामदार, कामदार की परवाह नहीं

कर्नाटक: PM मोदी का कांग्रेस अध्‍यक्ष पर वार, कहा- राहुल नामदार, कामदार की परवाह नहीं

,

प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में यहां 15 रैलियां कर बीजेपी के लिए वोट जुटाएंगे. ख़ास बात ये है कि पीएम मोदी की पहली रैली के अलावा बाक़ी की रैलियों में सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा नहीं होंगे.

राहुल गांधी की चुनौती पर पीएम मोदी का जवाब-  वह 15 मिनट बोलते हैं तो ये भी बड़ी बात होगी

राहुल गांधी की चुनौती पर पीएम मोदी का जवाब- वह 15 मिनट बोलते हैं तो ये भी बड़ी बात होगी

,

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उस चुनौती पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद में अगर 15 मिनट बोलने दिया जाए तो पीएम मोदी ठहर नहीं पाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अति उत्साह में राहुल मर्यादा तोड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी 15 मिनट बोलते हैं तो यह बड़ी बात होगी.

PM मोदी ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज, कहा- कर्नाटक की उपलब्धियों पर किसी भी भाषा में बिना कागज के बोल कर दिखाएं, 5 बातें

PM मोदी ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज, कहा- कर्नाटक की उपलब्धियों पर किसी भी भाषा में बिना कागज के बोल कर दिखाएं, 5 बातें

,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से मिशन कर्नाटक का आग़ाज़ कर दिया है. मैसूर के चामराजनगर की रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अति उत्साह में राहुल मर्यादा तोड़ देते है ओर उन्‍होंने आज तक मजदूरों की तारीफ में एक शब्‍द नहीं कहा है. इतना ही नहीं पीएम ने संसद में 15 मिनट बोलने की राहुल की चुनौती पर भी पलटवार किया. पीएम मादी ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि राहुल कर्नाटक की उपलब्धियों पर आकर किसी भाषा में बिना कागज के बोल कर दिखाएं.

सिद्धारमैया ने PM मोदी से पूछा, क्या जर्नादन रेड्डी आपकी रैलियों में शामिल होंगे? दागे ये 8 सवाल

सिद्धारमैया ने PM मोदी से पूछा, क्या जर्नादन रेड्डी आपकी रैलियों में शामिल होंगे? दागे ये 8 सवाल

,

पीएम नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पीएम से कई सवाल दागे हैं. इससे पहले सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई चुनावी वादों को पूरा ना करने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस ने मुट्ठी भर लोगों को बैंकों को लूटने की इजाजत दी : पीएम मोदी

कांग्रेस ने मुट्ठी भर लोगों को बैंकों को लूटने की इजाजत दी : पीएम मोदी

,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार का पहला दिन है. वह उडूपी में दूसरी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले हुई रैली में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 15 मिनट बोलते हैं तो यह एक बड़ी बात होगी. 

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा पर डाले 'डोरे', राहुल गांधी पर किया 'वार'

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा पर डाले 'डोरे', राहुल गांधी पर किया 'वार'

,

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में अब सिर्फ 10 ही दिन बचे हैं. वहां 12 मई को चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद के बाद अब सियासी समीकरण की भी कोशिशें शुरू हो गई है. वहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस 'किंगमेकर' की भूमिका निभाएगी. हालांकि बीजेपी और उसके मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा का मानना है कि उनकी पार्टी वहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. येदियुरप्पा ने तो अपने शपथ ग्रहण की तारीख तक तय कर ली है. 

अब सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को दी चुनौती, कहा- येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों पर 15 मिनट बोलकर दिखाएं

अब सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को दी चुनौती, कहा- येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों पर 15 मिनट बोलकर दिखाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘15 मिनट की चुनौती’ की टिप्पणी के बाद कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.

कर्नाटक चुनाव : वरुणा सीट पर कांग्रेस के यतींद्र का मुकाबला थोटाडप्पा से

कर्नाटक चुनाव : वरुणा सीट पर कांग्रेस के यतींद्र का मुकाबला थोटाडप्पा से

,

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां अपनी दो बार की जीती हुई वरुणा सीट अपने बेटे को सौंपकर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का फैसला किया है, वहीं भाजपा इसे परिवारवाद बताकर सरकार पर निशाना साध रही है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com