विधानसभा चुनाव 2018

कर्नाटक चुनाव: अपार्टमेंट से मिले 9746 वोटर आईडी कार्ड, Cong-BJP आमने-सामने, EC बोला-शुरुआती जांच में कार्ड फ़र्ज़ी नहीं

कर्नाटक चुनाव: अपार्टमेंट से मिले 9746 वोटर आईडी कार्ड, Cong-BJP आमने-सामने, EC बोला-शुरुआती जांच में कार्ड फ़र्ज़ी नहीं

,

चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक वो खुद उस घर में गए जहां से वोटर आईडी कार्ड मिले. इस दौरान पांच लैपटॉप और प्रिंटर भी मिले हैं. दो ट्रक में भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म के लाखों एकनॉलेजमेंट भी मिले हैं, लेकिन जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये फ़र्ज़ी हैं या असली.

कर्नाटक चुनाव: जहां भगवान विष्णु ने बिताया था कुछ समय, वहां कांग्रेस और JDS के मुकाबले में BJP तलाश रही है अपना अस्तित्व

कर्नाटक चुनाव: जहां भगवान विष्णु ने बिताया था कुछ समय, वहां कांग्रेस और JDS के मुकाबले में BJP तलाश रही है अपना अस्तित्व

,

कर्नाटक विधानसभा सीट संख्या-144 यानी कोलार जिले के शहर श्रीनिवासपुर को 'आम के शहर' के नाम से भी जाना जाता है. यह आमों का सबसे बड़ा उत्पादक इलाका है. श्रीनिवासपुर विश्व में एकमात्र जगह है जहां आम की सभी 63 प्रजातियां पाई जाती हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बागवानी व्यवसाय का प्रमुख माध्यम है. 

कर्नाटक चुनाव: रैलियों का 'महादंगल' आज, पीएम मोदी की 4 और राहुल गांधी की 2 बड़ी रैली

कर्नाटक चुनाव: रैलियों का 'महादंगल' आज, पीएम मोदी की 4 और राहुल गांधी की 2 बड़ी रैली

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल थमने में बस एक दिन बाकी है, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने की कोई भी कोशिश जाया नहीं जाने दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली कर भाजपा के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं राहुल गांधी भी सत्ता बचाने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे है. चुनावी सभा अब अपने अंतिम पड़ाव में है, इसलिए पीएम मोदी की कर्नाटक में आज एक नहीं, बल्कि चार रैलियां हैं, वहीं राहुल गांधी की भी दो रैलियां है. इतना ही नहीं, अमित शाह भी कई रोड शो करने वाले हैं. 

वोटर ID कार्ड पर सियासी ड्रामा, EC सूत्रों ने NDTV को बताया- राजेश्वरी नगर में रद्द नहीं होंगे चुनाव

वोटर ID कार्ड पर सियासी ड्रामा, EC सूत्रों ने NDTV को बताया- राजेश्वरी नगर में रद्द नहीं होंगे चुनाव

,

आयोग का कहना है कि दूसरे पहचान पत्र दिखाकर वोट दिए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी को फ़्लैट की जांच के आदेश दिए हैं और मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब की. इस रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी. 

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस मेनिफस्टो के खिलाफ जल्द सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार 

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस मेनिफस्टो के खिलाफ जल्द सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार 

,

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मेनिफस्टो के खिलाफ श्री राम सेने के प्रमोद मुतालिक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी. बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले किसी ऐसी याचिका को सुनवाई के लिए कैसे स्वीकार कर सकते हैं जिसमें उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग की गई है. CJI ने कहा कि ये चुनाव के बाद तय होगा.

बंगारपेट में पीएम मोदी की हुंकार,  मनमोहन सिंह का रिमोट मैडम के पास था, मोदी का सवा सौ करोड़ जनता के पास

बंगारपेट में पीएम मोदी की हुंकार, मनमोहन सिंह का रिमोट मैडम के पास था, मोदी का सवा सौ करोड़ जनता के पास

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले चुनावी सभा का आगाज बांगरपेट से किया.

सिद्धारमैया Vs येदियुरप्पा सरकार: राहुल गांधी ने शेयर किया ग्राफ, कहा- खुद देखें किसने कैसा काम किया

सिद्धारमैया Vs येदियुरप्पा सरकार: राहुल गांधी ने शेयर किया ग्राफ, कहा- खुद देखें किसने कैसा काम किया

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कौन सी पार्टी राज्य के विकास और जनता के लिए बेहतर है, कांग्रेस और बीजेपी यह साबित करने की लगातार कोशिश कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सरकारों के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाकर अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही है. इस संदर्भ में राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफ शेयर किया है और तुलनात्मक रूप से येदियुरप्पा की सरकार से सिद्धारमैया की सरकार को बेहतर बताया है. 

मुझे हटाने के लिए पैर पकड़े जा रहे हैं, '2019 में बनूंगा पीएम', यह राहुल का अहंकार: PM मोदी

मुझे हटाने के लिए पैर पकड़े जा रहे हैं, '2019 में बनूंगा पीएम', यह राहुल का अहंकार: PM मोदी

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते. बुधवार को कर्नाटक के बांगरपेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी को न सिर्फ बार-बार नामदार बोलकर मजाक उड़ाया, बल्कि पीएम वाले बयान की जमकर आलोचना की. पीएम ने कहा कि राहुल गांधी का खुद को पीएम कैंडिडेट घोषित करना उनके अहंकार को दर्शाता है. 

कर्नाटक के 'रण' में PM मोदी, वो 10 बयान जो बने सुर्खियां

कर्नाटक के 'रण' में PM मोदी, वो 10 बयान जो बने सुर्खियां

,

कर्नाटक का 'रण' निर्णायक मोड़ पर है. इस चुनाव में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ सभाएं की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. किसी सभा में कांग्रेस को बीमारी से पीड़ित बताया तो कहीं मुधोल कुत्तों से सीख लेने की सलाह दी. आइये आपको बताते हैं चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के वो 10 बयान जो सुर्खियां बने और जिनपर विवाद हुआ.

चिकमगलुर में बोले पीएम मोदी, केवल सत्ता में रहने के लिए कांग्रेस खेल रही है 'खतरनाक खेल'

चिकमगलुर में बोले पीएम मोदी, केवल सत्ता में रहने के लिए कांग्रेस खेल रही है 'खतरनाक खेल'

,

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को चिकमगलुर में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

कर्नाटक की जनता को लुभाने का बीजेपी-कांग्रेस के पास आखिरी मौका, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

कर्नाटक की जनता को लुभाने का बीजेपी-कांग्रेस के पास आखिरी मौका, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश लगाने का बीजेपी और कांग्रेस के पास आज आखिरी मौका है. क्योंकि कर्नाटक में आज यानी गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज शाम से पहले तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का आखिरी मौका है. इसके बाद 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को नतीजे आएंगे, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस की जनता सिद्धारमैया सरकार पर भरोसा बरकरार रखती है या बीजेपी की ओर से येदियुरप्पा को सत्ता में आने का मौका देती है. 

SC/ST/OBC कार्यकर्ताओं से बोले PM- कांग्रेस के दिल में न दलितों के लिए प्रेम है और न बाबा साहब के लिए सम्मान

SC/ST/OBC कार्यकर्ताओं से बोले PM- कांग्रेस के दिल में न दलितों के लिए प्रेम है और न बाबा साहब के लिए सम्मान

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार थमने से पहले आज यानी गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो एप्प पर कर्नाटक के एससी/एसटी/ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 

कांग्रेस के मेनिफेस्‍टो के खिलाफ दाखिल याचिका SC ने की खारिज, कहा- चुनाव की इस स्टेज पर दखल नहीं दे सकते

कांग्रेस के मेनिफेस्‍टो के खिलाफ दाखिल याचिका SC ने की खारिज, कहा- चुनाव की इस स्टेज पर दखल नहीं दे सकते

,

कोर्ट ने कहा कि चुनाव होने में 48 घंटे बचे हैं और इस स्टेज पर किसी भी तरह दखल नहीं दिया जा सकता है. याचिकाकर्ता चाहें तो चुनाव के बाद वैधानिक उपाय कर सकते हैं. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत शिकायत कर सकते हैं.

अपनी मां सोनिया गांधी पर पीएम मोदी के हमले का राहुल गांधी ने दिया ये करारा जवाब

अपनी मां सोनिया गांधी पर पीएम मोदी के हमले का राहुल गांधी ने दिया ये करारा जवाब

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास कर्नाटक के विकास के लिए विजन है. 

कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी के वे 5 अहम बयान, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया

कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी के वे 5 अहम बयान, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दंगल की ओर सबका ध्यान मोड़ दिया. कर्नाटक चुनाव के प्रचार में जुटे राहुल गांधी के पीएम बनने वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आती है, तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे. यह बयान इतना वायरल हुआ है कि पीएम मोदी को भी इस पर चुनावी रैली में काउंटर करते हुए पाया गया. तो चलिए जानते हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कौन-कौन से बयान, जो राजनीति की फिजाओं में छाए रहे.

कर्नाटक चुनाव से 2 दिन पहले येदियुरप्पा बोले- 17 को लूंगा CM पद की शपथ, पीएम मोदी को भी दिया न्‍योता

कर्नाटक चुनाव से 2 दिन पहले येदियुरप्पा बोले- 17 को लूंगा CM पद की शपथ, पीएम मोदी को भी दिया न्‍योता

,

75 साल के येदियुरप्पा को यकीन है कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्‍होंने कहा कि हम कम से कम 135-140 सीटें जीतने वाले हैं और हमारा लक्ष्य 150 सीटें जीतने का है.

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे विफल और निकम्मी सरकार : अमित शाह

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे विफल और निकम्मी सरकार : अमित शाह

,

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेंगलुरु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से चुनाव की घोषणा हुई है, तब से देश के पीएम और बीजेपी के सर्वोच्च नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने बीजेपी की विचारधारा, केंद्र सरकार की उपलब्धिया और सिद्धारमैया सरकार की विफलताएं को लेकर हम जनता के पास जाने में सफल रहे. बीजेपी नेताओं ने यहां 400 से ज्यादा सफल रैली की है.

कर्नाटक में चुनाव प्रचार खत्म, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर BJP उम्मीदवार पर लगाया 'घूसखोरी' का आरोप

कर्नाटक में चुनाव प्रचार खत्म, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर BJP उम्मीदवार पर लगाया 'घूसखोरी' का आरोप

,

कर्नाटक में चुनाव प्रचार गुरुवार को खत्म हो गया. यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनावी रैलियों के दौरान सभी पार्टियों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ रैलियां की. दोनों ने एकदूसरे पर जमकर निशाना साधा. इन सबके बीच कर्नाटक कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु पर उंगली उठाई. कर्नाटक में दलितों और आदिवासियों के सबसे बड़े नेता माने जा रहे बी. श्रीरामुलु से भाजपा को बड़ी उम्मीदे हैं.

राजनीति के कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं सिद्धारमैया, बीजेपी के लिए कठिन चुनौती

राजनीति के कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं सिद्धारमैया, बीजेपी के लिए कठिन चुनौती

,

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कठिन चुनौती का सामना कर रहे हैं. देश की सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी बन चुकी भारतीय जनता पार्टी के लिए भी कर्नाटक चुनाव आसान नहीं है क्योंकि यहां उसका मुकाबला सिद्धारमैया के रूप में एक ऐसे नेता से है जिसने राजनीति का लंबा सफर तय किया है.

पीएम मोदी को शत्रुघ्न सिन्हा की एक और नसीहत- प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता 

पीएम मोदी को शत्रुघ्न सिन्हा की एक और नसीहत- प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता 

,

भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा  ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में आक्रामक रूख से अप्रसन्नता जताते हुए आज कुछ मशविरा देने का प्रयास किया. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार को थम गया है.  

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com