विधानसभा चुनाव 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव :  इन 5 रणनीतियों के दम पर टिका है कांग्रेस का पूरा प्लान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : इन 5 रणनीतियों के दम पर टिका है कांग्रेस का पूरा प्लान

,

कर्नाटक   में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. दक्षिण भारत में कांग्रेस इस किले को बचाने के लिये पूरी कोशिश कर रही है. क्योंकि ये चुनाव का असर बहुत दूर तक होने वाला है. इसके बाद हिंदी पट्टी के राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होना यहां पर बीजेपी की सरकारे हैं.

बीजेपी को उसकी सहयोगी शिवसेना ने फिर घेरा, ईवीएम में हेराफेरी का आरोप

बीजेपी को उसकी सहयोगी शिवसेना ने फिर घेरा, ईवीएम में हेराफेरी का आरोप

,

अपनी सहयोगी बीजेपी से नाराज चल रही शिवसेना ने आज फिर उस पर आरोप लगाए. शिवसेना ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि मतदान के वर्तमान तरीके से लोगों का भरोसा उठ रहा है.

कर्नाटक : चन्नपटण की नायाब कला में दिखती है राजनीति की झलक

कर्नाटक : चन्नपटण की नायाब कला में दिखती है राजनीति की झलक

,

बेंगलुरू से कोई 60 किलोमीटर दूर है छोटा सा कस्बा चन्नपटण जिसे चन्नपट्टण भी कहा जाता है. अभी तो चन्नपटण एचडी देवगौड़ा के बेटे और जेडीएस नेता कुमारस्वामी की वजह से चर्चा में है. एचडी कुमारस्वामी अपनी परम्परागत सीट रामनगर के अलावा चन्नपटण से भी मैदान में हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : वोटिंग आज, 12 हजार से अधिक बूथ अतिसंवेदनशील

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : वोटिंग आज, 12 हजार से अधिक बूथ अतिसंवेदनशील

,

कर्नाटक में शनिवार को 223 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे है. इसमें कई नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी होना है. 76 साल के बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और 68 साल के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस की साख भी दांव पर लगी है.

कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर अब 28 मई को होगा मतदान

कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर अब 28 मई को होगा मतदान

,

कर्नाटक चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने एक अहम फैसले में बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव टाल दिया है. यहां अब 28 मई को चुनाव होगा. ये वही क्षेत्र है जहां हाल ही में एक ही घर में 9000 से ज़्यादा वोटर आइडी कार्ड मिले थे.

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा ने कहा, 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, 17 को बनाऊंगा सरकार

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा ने कहा, 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, 17 को बनाऊंगा सरकार

,

कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमें राज्य में 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और मैं 17 मई को सरकार बनाने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि, आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. सभी को घरों से बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सिद्धारमैया सरकार से ऊब चुकी है.

कर्नाटक चुनाव : आज होने वाला मतदान तय करेगा 2019 का रास्ता, 10 बड़ी बातें

कर्नाटक चुनाव : आज होने वाला मतदान तय करेगा 2019 का रास्ता, 10 बड़ी बातें

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है. ये चुनाव कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है जो इस चुनाव में कर्नाटक के किले को बचाने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी इस चुनाव में एक बार फिर से दक्षिण में कमल खिलाने की कोशिश कर रही है. ये चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए काफी अहम है. माना जा रहा है कि इसी चुनाव से 2019 का रास्ता तय होगा. क्योंकि इसके बाद हिंदी पट्टी के राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चुनाव होना है. कर्नाटक के नतीजे इन राज्यों के चुनावों पर भी असर डाल सकते हैं. दूसरी ओर कर्नाटक के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता का इम्तेहान होगा. अभी तक आये ओपिनियन पोल की मानें तो इस बार लड़ाई यहां पर कांटे की है और जनता दल सेक्युलर यहां सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.

कर्नाटक चुनाव पर बारिश का साया, जल्द वोट डालने की अपील

कर्नाटक चुनाव पर बारिश का साया, जल्द वोट डालने की अपील

,

कर्नाटक में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. हवाएं भी चलने की संभावना है. ऐसे में अधिकारियों ने मतदाताओं से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की है. एएनआई के अनुसार मौसम विभाग के वैज्ञानिक सीएस पाटिल ने कहा कि आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

कर्नाटक चुनाव 2018: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भाजपा अधिकतम 60-70 सीटें जीत पाएगी

कर्नाटक चुनाव 2018: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भाजपा अधिकतम 60-70 सीटें जीत पाएगी

,

कर्नाटक में मतदान के बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा अधिकतम 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी. 150 तो भूल जाइये. वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने 150 से ज्यादा सीटें हासिल करने का दावा किया था.

Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं

Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं

,

कर्नाटक की जनता ने राज्‍य में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं देने का फैसला किया है. न तो बीजेपी को और न ही कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने जा रहा है. आठ एक्जिट पोल के औसत से यही बात सामने आ रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार 224 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेपी 98 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 89 सीटें हासिल कर सकती है. यह सात एक्सिट पोल का औसत है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 70 फीसदी हुई वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 70 फीसदी हुई वोटिंग

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कुछ मतदाता शाम छह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर पंक्ति में खड़े हुए हैं.

Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी

Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी

,

कर्नाटक का चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. इसे अगले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. कांग्रेस के पास अभी कर्नाटक समेत सिर्फ चार राज्य हैं. यहां पर सत्ता गंवाने का मतलब कांग्रेस के लिए इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए हौंसले पस्त होना है जबकि जीत कांग्रेस में और राहुल के नेतृत्व में नई जान फूंक देगी.

कर्नाटक : अगर सिद्धारमैया नहीं बना पाये सरकार, तो राहुल के सामने खड़ी होगी मुश्किल, एग्जिट पोल से जुड़ी 10 बातें

कर्नाटक : अगर सिद्धारमैया नहीं बना पाये सरकार, तो राहुल के सामने खड़ी होगी मुश्किल, एग्जिट पोल से जुड़ी 10 बातें

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों के लिए मतदान शनिवार को खत्म हो गया है. नतीजे 15 मई को आयेंगे. एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. सात एग्जिट पोल में से पांच में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के आंकलन से कहा जा रहा है कि जेडीएस भाजपा और कांग्रेस की राह में रोड़ा अटका सकती है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटें हैं और बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी हैं. रिपब्लिक-जन की बात सर्वे में भाजपा को 114 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को अधिकतम 118 सीटें दी गई हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये निकलकर आ रही है कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना पाने में कामयाब नहीं हो पाती है तो 2019 में राहुल गांधी के सामने बड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि इससे आने वाले 5 राज्यों के चुनाव पर असर पड़ सकता है और यूपीए से अन्य दलों को जोड़ने को की कवायद को भी झटका लग सकता है. कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी रहने पर कोई भी दल इस हालात में यूपीए से नहीं जुड़ाना चाहेगा.

कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार : क्या कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जेडीएस देगी समर्थन?

कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार : क्या कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जेडीएस देगी समर्थन?

,

कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा की ओर संकेत दे रहे हैं. इनको माना जाये तो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी की जनता दल सेक्युलर 'किंगमेकर' की भूमिका में आ सकती है.

क्या कर्नाटक में कांग्रेस को समर्थन देगी जेडीएस, औरंगाबाद में तनाव बरकरार, अब तक की 5 बड़ी खबरें

क्या कर्नाटक में कांग्रेस को समर्थन देगी जेडीएस, औरंगाबाद में तनाव बरकरार, अब तक की 5 बड़ी खबरें

,

कर्नाटक में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. तमाम एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की ओर संकेत कर रहे हैं. ऐसे में  पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी की जनता दल सेक्युलर को 'किंगमेकर' माना जा रहा है.

कर्नाटक चुनाव : नतीजे आने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी गये सिंगापुर

कर्नाटक चुनाव : नतीजे आने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी गये सिंगापुर

,

वोटों की गिनती से पहले  कर्नाटक  में ये कयासबाजी चल रही है कि सरकार कौन बनायेगा? किसी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा या त्रिशंकु विधानसभा होगी. ऐसे में जेडीएस की भूमिका क्या होगी? इस कयासों के बीच जेडीएस के नेता एचडी कुमार स्वामी सिंगापुर पहुंच गये हैं.

कर्नाटक बना कुरूक्षेत्र: क्‍या कांग्रेस के आखिरी किले को ध्‍वस्‍त कर पाएगी बीजेपी

कर्नाटक बना कुरूक्षेत्र: क्‍या कांग्रेस के आखिरी किले को ध्‍वस्‍त कर पाएगी बीजेपी

,

प्रधानमंत्री पहले यहां 15 रैलियां करने वाले थे अब वे 21 रैलियां करेंगे. यानि बीजेपी ने सबकुछ दांव पर लगा दिया है यहां तक की प्रधानमंत्री को भी. मगर सबसे बडा सवाल उठता है कि आखिर कर्नाटक बीजेपी के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है.

कर्नाटक चुनाव पर मेरी अंतिम राय, मेरे हिसाब से यह होने वाला है...

कर्नाटक चुनाव पर मेरी अंतिम राय, मेरे हिसाब से यह होने वाला है...

,

मेरा मानना है कि कर्नाटक में BJP का जीतना देश के लिए अच्छा होगा. जीत के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली आएंगे और कुछ काम करेंगे. अगर हार गए, तो वह अभी से उस राज्य की तरफ चले जाएंगे, जहां चुनाव होने वाले होंगे.

राहुल गांधी के PM बनने की बात से इतनी हलचल क्यों...?

राहुल गांधी के PM बनने की बात से इतनी हलचल क्यों...?

,

अब राहुल गांधी देश में जहां-जहां जाएंगे और बोलेंगे, जनता उनसे यही उम्मीद लगाएगी कि वह देश के लिए भविष्य की योजनाएं भी बताएं. हालांकि किसानों और बेरोज़गारों की चिंताओं को वह पहले से उठा रहे हैं, लेकिन अब किसानों और बेरोज़गारों के लिए मांग उठाने का वक्त नहीं बचा. उन्हें अब वैसी योजनाओं का खाका लेकर आना पड़ेगा, जिनमें इन दोनों वर्गों की समस्याओं का समाधान हो.

कर्नाटक : आज का नतीजा तय करेगा 2019 की तस्वीर, राज्य के चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

कर्नाटक : आज का नतीजा तय करेगा 2019 की तस्वीर, राज्य के चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

,

कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की सत्ता पर दावा करने वाले सभी दलों ने पिछले कुछ महीनों से लगातार चुनाव प्रचार कर लोगों तक पहुंच बनाई. कांग्रेस के लिए जहां राज्य में सत्ता की डोर अपने पास बनाए रखने का दबाव है क्योंकि देश के कई राज्यों में पार्टी चुनाव हारी है. वहीं, बीजेपी को एक बार फिर दक्षिण में सत्ता में वापसी की उम्मीद है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com