ऐसे ही 10-15 साल और मिल जाएं तो छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के तीन पहले राज्यों में शामिल हो : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप ने बैंकों को लुटा दिया. देश आजाद हुआ तब से वर्ष 2006 तक बैंकों ने व्यापार उद्योग के लिए जितना भी कर्ज दिया गया था. उतना कर्ज 2006 से 2014 तक दे दिया गया.

ऐसे ही 10-15 साल और मिल जाएं तो छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के तीन पहले राज्यों में शामिल हो : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रैली को संबोधित किया है

रायपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को देश की बड़ी ताकत बताते हुए आज कहा कि देश का नौजवान रोजगार देने की ताकत के साथ खड़ा होना चाहता है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश में 14 करोड़ लोगों के लिए ऋण स्वीकृत किए गए हैं.  प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए महासमुंद जिले में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा ‘‘हमारे देश का नौजवान रोजगार देने की ताकत के साथ खड़ा होना चाहता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश में 14 करोड़ लोगों के लिए ऋण स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ बोलने वाले लोगों के कान बंद हैं, उनमें सच सुनने की ताकत नहीं है. आज नौजवानों ने अपना काम शुरू किया है और दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं. ‘‘इनमें ऐसे 75 फीसदी लोग हैं जिन्होंने पहली बार बैंक से ऋण स्वीकृति पाई है. यह देश के अर्थ तंत्र को गति देने वाले लोग हैं.'' मोदी ने युवाओं को देश की बड़ी ताकत बताया.    

16 नवंबर को ही जारी हो चुका है ह्विप, मंदिर निर्माण के लिए कानून संसद के शीतकालीन सत्र में होगा पारित : BJP सांसद का दावा

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप ने बैंकों को लुटा दिया. देश आजाद हुआ तब से वर्ष 2006 तक बैंकों ने व्यापार उद्योग के लिए जितना भी कर्ज दिया गया था. उतना कर्ज 2006 से 2014 तक दे दिया गया. उन्होंने कहा कि बैंक को लूटने वाले लोगों को साल 2014 से हमारे आने से पहले पैसे मिले हैं. जिन्होंने बैंको को लूटा है और जिन्होंने लुटवाया है, क्या उससे पाई पाई वापस लेना गुनाह है? इसलिए हम उनकी संपत्ति जब्त करने का कानून लेकर आए. बैंक लुटेरे पहले भी थे, भाग भी जाते थे लेकिन उनकी संपत्ति को जब्त करने का कानून नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘हम कानून लेकर आए हैं. हिंदुस्तान में जो संपत्ति है, केवल वही नहीं, बल्कि दुनिया में कहीं भी उनकी संपत्ति है, उसे जब्त करने का कानून बनाया है. जो भाग गए हैं उनकी सारी संपत्ति को जब्त करने की हिम्मत हमने की है. हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति सरकार ने अपने कब्जे में ली है. जिस दिन उसकी बिक्री होगी सरकार पाई पाई वसूल कर लेगी. देश को लूटने के लिए मौका ढूंढ़ने वाले ऐसे लोगों को अब कभी भी देश मौका नहीं देने वाला है.'' 

छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंककर नए नए वादे किए जा रहे हैं. कर्नाटक में वादा किया गया था कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. सरकार को एक साल होने आ रहा है. अखबार रोज बता रहे हैं कि सैकड़ों की तादात में उन किसानों के लिए वारंट निकल रहे हैं जिनके सर पर कर्ज है. जिन्होंने 50 साल तक देश को गुमराह किया, जनता ने उन्हें 440 से 40 पर लाकर खड़ा कर दिया है.'' मोदी ने कहा ‘‘हमने किसानों को ताकतवर बनाया है, उन्हें आधुनिक खेती की ओर ले जा रहे हैं. हम उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता खोज रहे हैं. किसानों को जेल में बंद करने वाले, उन पर गोलियां चलाने वाले लोग आज किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अगर आप कहते हैं किसान की हालत खराब है तो 50 साल तक आपने क्या किया. जरा चार पीढ़ी का हिसाब दीजिए.''  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री रमन सिंह को सच्चे अर्थों में काम करने की सुविधा केवल पिछले साढ़े चार साल में मिली है. इससे पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बैठी थी. ऐसे परिवार के हाथ में रिमोट था जो भाजपा का नाम सुनते ही भड़क जाते थे. पूरा समय इन नकारात्मक शक्तियों के साथ संघर्ष में चला गया. रमन सिंह जी नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए यूपीए सरकार से मदद मांगते थे, लेकिन दिल्ली में बैठी हुई कांग्रेस की सरकार को ऐसा लगता था जैसे छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान में है ही नहीं.''    

पीएम मोदी ने मालदीव को दिया आश्वासन, कहा- घबराइये मत, हम करेंगे आपकी मदद

मोदी ने कहा ‘‘लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी रमन सिंह और उसकी टीम ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सहयोग से छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य के ठप्पे से बाहर निकाला और विकास की नई ऊंचाइयों पर लाकर खड़ा किया. छत्तीसगढ़ को फलने फूलने का पहला अवसर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मिला. अगर ऐसे ही 10 से 15 साल और मिल जाएं तब छत्तीसगढ़, हिंदुस्तान के तीन पहले राज्यों में शामिल हो.'' गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने की 20 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होगा. 72 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.    


इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com