कांग्रेस नेता सीपी जोशी बोले- धर्म पर बात करते हैं पीएम मोदी, पर धर्म के बारे में सिर्फ पंडित ही जानते हैं

सीपी जोशी बोले- देश को गुमराह किया जा रहा है. धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं.

कांग्रेस नेता सीपी जोशी बोले- धर्म पर बात करते हैं पीएम मोदी, पर धर्म के बारे में सिर्फ पंडित ही जानते हैं

सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

खास बातें

  • सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनावी मैदान में हैं.
  • कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है सीपी जोशी की गिनती
  • भाजपा पर साधा निशाना
जयपुर:

राजस्थान में चुनावी  (Rajasthan Assembly Elections 2018) माहौल के बीच कांग्रेस नेता सीपी जोशी के एक बयान पर विवाद हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी और उमा भारती सहित कईयों की जातियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. नाथद्वारा में जोशी एक रैली में कहते नजर आ रहे हैं कि धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं लेकिन PM मोदी, उमा भारती, साध्वी ऋतंबरा जैसे नेता हिंदू धर्म की बात करते हैं. रैली में उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि एक कांग्रेसी हिंदू नहीं हो सकता, उन्हें सर्टिफिकेट देने की अथॉरिटी किसने दी? क्या उन्होंने कोई यूनिवर्सिटी खोल रखी है? धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं.' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी जी हिंदू धर्म पर बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हैं, जो इस बारे में बात नहीं करते. देश को गुमराह किया जा रहा है. धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार है.'

बागी बने सिरदर्द: तो इस वजह से राजस्थान BJP ने 4 मंत्री समेत 11 सीनियर नेताओं को किया सस्पेंड

इसके अलावा जोशी ने कहा, 'सरदार पटेल जी पंडित नेहरू के कैबिनेट में थे. पटेल जी की एकिकृत भारत योजना को पंडित नेहरू का समर्थन था, उन्होंने पंडित नेहरू की मंजूरी के बिना कुछ नहीं किया. लेकिन ये लोग दोनों के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं कि दोनों कभी साथ नहीं रहे.'

राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के मुस्लिम कार्ड पर संकट के बादल? मुस्लिम बहुल सीटों पर निर्दलीयों की फौज

बता दें, सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा गया है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को चुनाव है. इसी दिन तेलंगाना में मतदान हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ इन दोनों राज्य के चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

टोंक सीट की राह होगी आसान? 20 साल बाद हिंदू प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे सचिन पायलट को नवाब परिवार का साथ

2019 का सेमीफाइनल: राजस्थान में किसके सिर सजेगा ताज?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com