राजस्थान: पोकरण में राहुल गांधी बोले- पहले PM मोदी नौकरियों, किसानों और करप्शन की बात करते थे, अब उनके भाषण से गायब हुईं ये बातें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली से पहले अजमेर और पुष्कर गए थे. अजमेर दरगाह में उन्होंने जियारत की और पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा की.

राजस्थान: पोकरण में राहुल गांधी बोले- पहले PM मोदी नौकरियों, किसानों और करप्शन की बात करते थे, अब उनके भाषण से गायब हुईं ये बातें

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.

खास बातें

  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना.
  • बोले- पहले करते थे करप्शन की बातें, अब भूल गए
  • 'पीएम मोदी ने दिया देश को धोखा'
जयपुर:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजस्थान के पोकरण में एक चुनाव सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'पहले पीएम मोदी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है. राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया.'

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, 'राजस्थान में सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती है. हमने मुफ्त में राजस्थान के सब लोगों को दवाई दिलवाई थी, हम वो योजना फिर से चालू करेंगे. मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा. मैं आपसे खोखले वादे नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं आपका आदर करता हूं। सच्चाई से बहुत काम किया जा सकता है.'

राजस्थान के भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस का चुनावी मुद्दा मेरी 'जात' और 'बाप'

इसके अलावा राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी ने देश के लोगों को धोखा दिया. पीएम बनते ही सारे वादे भूल गए. किसी भी राजस्थान के युवा से पूछ लो क्या करते हो. वो कहते हैं कुछ नहीं करते हैं. किसान के पास जाइए और पूछिए की सही दाम मिलता. मोदी जी ने आपका कर्जा माफ किया. फिर वो कि हमारा कर्जा माफ नहीं हुआ.'

राहुल गांधी ने अजमेर दरगाह में फूल और चादर चढ़ा की जियारत, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा

राहुल गांधी ने साथ ही कहा, 'चार युवाओं ने राजस्थान में रोजगार नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली. पीएम मोदी ने बैंकों के सामने आपको लाइन में लगवा दिया था. सभी गरीब और ईमानदार लोगों को लाइन में लगवा दिया था. जबकि अमीर लोगों को कुछ नहीं हुआ. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी हिंदुस्तान से पैसा लेकर भाग गए. विजय माल्या, ललित मोदी सब भाग गए. माल्या लंदन जाने से पहले अरुण जेटली से मिला फिर भाग गया. ये कालेधन के खिलाफ लड़ाई है उनकी.'

कांग्रेस का चुनावी मुद्दा मेरी 'जात' और 'बाप' : भीलवाड़ा में पीएम मोदी  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com