Rajasthan Assembly Elections Exit Polls: राजस्थान में इतिहास नहीं बना पाएगी बीजेपी, कांग्रेस के हाथ में आ सकती है सत्ता

Rajasthan Assembly Elections : एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्‍स के अनुसार यहां कांग्रेस को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी को 78 सीटें. बसपा के खाते में एक सीट जाती दिख रही है जबकि अन्‍य 10 सीटों पर जीत सकते हैं.

Rajasthan Assembly Elections Exit Polls: राजस्थान में इतिहास नहीं बना पाएगी बीजेपी, कांग्रेस के हाथ में आ सकती है सत्ता

राजस्थान में 72.14 फीसद मतदान हुआ है.

नई दिल्ली:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. इस बार 72.14 फीसद मतदान हुआ है. राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं और यहां बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 100 सीटें लानी होंगी. ज्‍यादतर एग्जिट पोल राजस्‍थान में कांग्रेस को ब‍हुमत मिलता दिखा रहे हैं. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्‍स के अनुसार यहां कांग्रेस को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी को 78 सीटें. बसपा के खाते में एक सीट जाती दिख रही है जबकि अन्‍य 10 सीटों पर जीत सकते हैं. इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस+ 119-141 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बसपा 1-3 सीटें जीत सकती है और अन्‍य के खाते में 3-8 सीटें जा सकती हैं. रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी 52-68 सीटें जीत सकती है वहीं कांग्रेस करीब तीन चौथाई बहुमत के आंकड़े को भी छू सकती है और उसे 129-145 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी न्‍यूज-सीएसडीएस ने बीजेपी को 83 सीटें दी हैं जबकि कांग्रेस को 101 सीटें. वहीं अन्‍य को 15 सीटें दी हैं. टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 85 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ को 105 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा को दो और अन्‍य को 7 सीटें जाती दिख रही हैं. रिपब्लिक टीवी- जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 83-103 जीत सकती है और कांग्रेस 81-101 सीटें पा सकती है. इस तरह दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर संभव है.

फर्स्‍ट इंडिया राजस्‍थान के एग्जिट पोल के अनुसार भी राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 65-70 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस 110-115 सीटें जीत सकती है. न्‍यूज नेशन ने बीजेपी को 89-93 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि कांग्रेस को 99-103 सीटें मिल सकती हैं. न्‍यूज 24-पेस मीडिया के अनुसार बीजेपी 70-80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 110-120 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. इंडिया टीवी-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 80-90 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 100-110 सीटें जीतेगी. न्‍यूज एक्‍स- NETA के अनुसार बीजेपी 80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ 112 सीटों के साथ सरकार बना सकती है.

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस राज्य में चाक चौबंद चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान हुआ है. राज्य में 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने पहली बार वोट डाले. मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की गई थीं. 

शरद यादव की टिप्पणी पर वसुंधरा राजे का पलटवार: मैं अपमानित महसूस कर रही, ये सभी महिलाओं का अपमान

मतदान निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से करवाने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर था. जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल थीं. राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं. इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं. राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

Rajasthan Election 2018 Live Updates: राजस्थान में मतदान खत्म, 72.14 फीसद हुई वोटिंग

इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से 16 एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 817 गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 200 है. लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. कुमार ने बताया कि अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवम्बर को निधन हो गया था. राज्य के चार लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा की गयी थी.

2019 का सेमीफाइनल: राजस्थान में किस करवट बैठेगा ऊंट?​
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com