राजस्थान विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Updates: कांग्रेस व सहयोगी दलों को मिला बहुमत, सरकार बनाने की तैयारी शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम (Rajasthan Election Results): राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी विधानसभा सीटों से चुनाव जीत गए हैं.

राजस्थान विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Updates: कांग्रेस व सहयोगी दलों को मिला बहुमत, सरकार बनाने की तैयारी शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Results) की मतगणना के बाद रुझान में कांग्रेस को बढ़त

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Results) की मतगणना में सभी 199 सीटों के परिणाम आ गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध परिणाम के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कुल 99 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी 73 सीट ही अपने नाम कर पाई है. वहीं निर्दलिय उम्मीदवारों के नाम कुल 13 सीटें रही हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी ने छह सीटें अपने नाम की हैं. वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) को दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तीन सीटें मिली हैं. कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि मतगणना शुरू होने के समय कांग्रेस ने बीजेपी से दोगुनी सीटों पर बढ़त बना ली थी, हालांकि बाद में बढ़त का अंतर कम हुआ है. करीब 20 हजार कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना कर रहे हैं. राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है. राजस्थान (Rajasthan) की 200 में से 199 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस बार राजस्थान में मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राजस्थान में मतगणना (Rajasthan Election Results) की शुरुआत डाक मतों की गिनती से होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना की जाएगी. आपको बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 163 सीटें मिलीं थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, बसपा को तीन, एनपीपी को चार एवं निर्दलीय तथा अन्य को नौ सीटें मिलीं थी. हालांकि बीच में हुए उपचुनाव के बाद मौजूदा समय भाजपा के 160, कांग्रेस के 25, बसपा के दो और एनपीपी के तीन विधायक हैं. एग्जिट पोल की बात करें तो राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी के हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है. हालांकि सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने वापसी का दावा किया है. तो वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कहना है कि कांग्रेस राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 

राजस्थान (Rajasthan) Election Results 2018 Live Updates:


अन्य राज्यों के चुनाव परिणाम के Live अपडेट्स :

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2018 Live Updates


तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates

मिजोरम विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates

Dec 12, 2018 02:26 (IST)
राजस्थान में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को मिला बहुमत, राज्य में सरकार गठन की तैयारी शुरू.

Dec 12, 2018 01:06 (IST)
राजस्‍थान में 199 सीटों पर चुनाव हुए थे जिनमें से 198 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं जबकि बची हुई एक सीट पर निर्दलीय उम्‍मीदवार बढ़त बनाए है. कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी के खाते में 73 सीटें आई हैं.
Dec 11, 2018 22:33 (IST)
राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया नई शुरुआत करते हुए मंगलवार को सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई. पूनिया सादुलपुर सीट से विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के मनोज न्यांगली को हराया. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूनिया को 70020 मत मिले और उन्होंने 18084 मतों से जीत दर्ज की. पूनिया ने दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ा था. पिछले चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Dec 11, 2018 21:22 (IST)
राजस्‍थान में अब तक 185 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस 87 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 12 अन्‍य सीटों पर उसके उम्‍मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी 72 सीटें जीत चुकी है और केवल एक सीट पर उसका उम्‍मीदवार आगे है.

Dec 11, 2018 20:52 (IST)
वसुंधरा राजे ने कहा, 'मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्‍वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए ब‍हुत काम किया, मुझे उम्‍मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.
Dec 11, 2018 20:47 (IST)
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा : राजभवन सूत्र
Dec 11, 2018 20:18 (IST)
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना त्यागपत्र मंगलवार की रात को राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपेंगी : राजभवन सूत्र
Dec 11, 2018 18:48 (IST)
गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर सीट पर कांग्रेस की गिरिजा व्यास को 9,307 मतों से हराया.
Dec 11, 2018 18:27 (IST)

अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्‍यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. यह एक संकेत है.'

Dec 11, 2018 18:13 (IST)
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट पर कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 34980 मतों से हराया
Dec 11, 2018 17:14 (IST)
भाजपा नेता व सांसद कर्नल सोना राम बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के मेवाराम जैन से हारे.
Dec 11, 2018 17:13 (IST)
14वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और पांच बार के विधायक, अविवाहित और सबसे बुजुर्ग विधायक कैलाश मेघवाल (84) ने 74,542 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
Dec 11, 2018 17:12 (IST)
माकपा ने खाता खोला. उसके प्रत्याशी गिरधारी लाल डूंगरगढ सीट पर 23896 मतों से जीते.
Dec 11, 2018 17:10 (IST)
राजे सरकार के जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर 15522 मतों से हारे. कांग्रेस के विनोद कुमार विजयी.
Dec 11, 2018 17:09 (IST)
वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर 34064 मतों से हारे, कांग्रेस के प्रमोद भाया विजयी.
Dec 11, 2018 17:08 (IST)
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट से 74542 मतों से जीते.
Dec 11, 2018 17:00 (IST)

Rajasthan Election Results 2018: राजस्‍थान : जयपुर में अशोक गहलोत, सचिन पायलट व अन्‍य कांग्रेसी नेता. कांग्रेस ने राजस्‍थान में अब तक 12 सीटें जीत ली हैं और 89 अन्‍य पर आगे चल रही है.

Dec 11, 2018 16:51 (IST)
राजस्‍थान में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री का नाम बैठक में घोषित नहीं किए जाने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी.
Dec 11, 2018 14:51 (IST)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से 50 हजार वोटों से तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से 45000 वोटों से जीतीं
Dec 11, 2018 14:01 (IST)
कांग्रेस को 102 और बीजेपी को 72 सीटों पर बढ़त. जबकि बसपा को 5 और अन्य को 20 सीटों पर रुझानों में बढ़त मिली है. 
Dec 11, 2018 14:00 (IST)
Dec 11, 2018 12:58 (IST)
कुल 199 में कांग्रेस को 94 और बीजेपी को 82 सीटों पर बढ़त.
Dec 11, 2018 12:42 (IST)
Rajasthan Election Results Update: राजस्थान की झालरापाटन सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48663 वोटों के साथ आगे चल रहीं हैं तो कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह 30262 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 
Dec 11, 2018 12:38 (IST)
Rajasthan Election Results Update: राजस्थान की सरदारपुरा(Sardarpura) सीट से अशोक गहलौत 29586 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार शंभू सिंह 13034 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 
Dec 11, 2018 12:32 (IST)
Rajasthan Vidhan Sabha Results 2018: टोंक विधानसभा( tonk election result)सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट को 34771 वोट मिले हैं तो बीजेपी नेता युनूस खान को 23254 वोट. वहीं बसपा उम्मीदवार मो. अली तीसरे स्थान पर. 
Dec 11, 2018 12:18 (IST)
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रुझानों से उत्साहित कार्यकर्ता कुछ यूं मना रहे जश्न.
Dec 11, 2018 12:18 (IST)
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रुझानों से उत्साहित कार्यकर्ता कुछ यूं मना रहे जश्न.
Dec 11, 2018 12:06 (IST)
Dec 11, 2018 11:50 (IST)
राजस्थान की टोंक सीट पर बढ़त बनाए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ठीक एक साल पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था, राजस्थान चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उनको गिफ्ट है.
Dec 11, 2018 11:47 (IST)
Dec 11, 2018 11:31 (IST)
Rajasthan Election Results Update: सभी 199 में से 199 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें बहुजन समाज पार्टी को चार सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है. 
Dec 11, 2018 11:26 (IST)
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Parinam: राजस्थान में कांग्रेस नेता अशोक गहलौत ने कहा- पार्टी नेतृत्व तय करेगा कौन बनेगा मुख्यमंत्री
Dec 11, 2018 11:24 (IST)
Dec 11, 2018 11:20 (IST)
राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले- स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस बनाएगी सरकार, मगर अंंतिम समय तक नतीजों का इंतजार करना जरूरी
Dec 11, 2018 11:03 (IST)
Rajasthan Vidhan Sabha Results 2018: राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आए. जिसमें से कांग्रेस को 95 और बीजेपी को 81 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 
Dec 11, 2018 10:51 (IST)
Dec 11, 2018 10:50 (IST)
Dec 11, 2018 10:35 (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामः  कुल 199 में 195 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी 103 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो बीजेपी के प्रत्याशी 80 सीटों पर जीत रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. अन्य उम्मीदवार 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 
Dec 11, 2018 10:30 (IST)
राजस्थान की झालरापाटन सीट से सीएम वसुंधरा राजे आठ हजार से अधिक वोटों से चल रहीं आगे. अशोक गहलौत और सचिन पायलट भी अपनी-अपनी सीटों पर बनाए हैं बढ़त
Dec 11, 2018 10:23 (IST)
Dec 11, 2018 10:17 (IST)
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया उदयपुर की सीट पर 330 वोटों से आगे चल रहे हैं-पीटीआई
Dec 11, 2018 10:09 (IST)
विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में दफ्तर के बाहर फोड़ रहे पटाखे, मना रहे जश्न 
Dec 11, 2018 10:04 (IST)
Rajasthan Election Results 2018: कांग्रेस नेता अशोक गहलौत ने सरदारपुरा सीट पर 5112 वोटों से बनाई बढ़त, वहीं राजस्थान विधानसभा के स्पीकर कैलाश मेघवाल ने भिलवाड़ा के शाहपुरा सीट पर 3411 वोटों से बनाई है बढ़त.

Dec 11, 2018 09:54 (IST)
Rajasthan Poll Results 2018: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

 राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक आए रुझानों ने कांग्रेस की वापसी के संकेत दिए हैं. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
Dec 11, 2018 09:48 (IST)
Dec 11, 2018 09:43 (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनावः   राजस्थान में (Rajasthan Election Results)  कुल 199 में से 179 सीटों के रुझान आ गए हैं,  जिसमें से 95 सीटों पर कांग्रेस तो 67 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
Dec 11, 2018 09:36 (IST)
राजस्थान में कुल 199 में से 168 सीटों पर आ गए हैं रुझान. जिसमें से 85 सीटों पर कांग्रेस तो 70 सीटों पर बीजेपी आगे. 
Dec 11, 2018 09:32 (IST)
Election Results 2018: बीजपी के प्रत्याशियों को अनूपगढ़, मसौदा, पाली, बाली, पिंदवाड़ा और रेवदर सीटों पर मिली है बढ़त. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को अनूपगढ़, मसौदा, पाली, बाली, पिंडवाड़ा और रेवदर जैसी सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. पाली में ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बनाई है बढ़त. 
Dec 11, 2018 09:27 (IST)
Dec 11, 2018 09:27 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे घर से निकलकर पहुंची त्रिपुरा सुंदरी मंदिर. यह मंदिर बांसवाड़ा जिले में है. जीत की प्रार्थना के लिए पहुंचीं हैं वसुंधरा राजे
 


Dec 11, 2018 09:17 (IST)
राजस्थान में मतगणना के बाद रुझान में कांग्रेस को बढ़त देख पार्टी कार्यकर्ता हुए उत्साहित. सचिन पायलट के घर के बाहर मना रहे जश्न
Dec 11, 2018 09:09 (IST)
Dec 11, 2018 08:58 (IST)
Dec 11, 2018 08:55 (IST)
Dec 11, 2018 08:48 (IST)
राजस्थान में 199 में से 55 सीटों के आ गए हैं रुझान. कांग्रेस को 31, बीजेपी को 24 सीटों पर मिली है बढ़त. 
Dec 11, 2018 08:43 (IST)
राजस्थान में कुल 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव, जिसमे से 41 सीटों के अब तक आए हैं रुझान
Dec 11, 2018 08:42 (IST)
कांग्रेस के उम्मीदवार 22 सीटों पर चल रहे आगे, बीजेपी को अभी 14 सीटों पर ही मिली है बढ़त. 
Dec 11, 2018 08:39 (IST)
Dec 11, 2018 08:36 (IST)
कांग्रेस को 15 सीटों पर मिल गई है बढ़त, बीजेपी के उम्मीदवार सात सीटों पर चल रहे आगे
Dec 11, 2018 08:34 (IST)
Dec 11, 2018 08:27 (IST)
14 सीटों पर कांग्रेस आगे, बीजेपी के उम्मीदवार आधे से भी कम छह सीटों पर ही चल रहे आगे.
Dec 11, 2018 08:21 (IST)
राजस्थान की आठ सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, बीजेपी के प्रत्याशी अभी चार सीटों पर ही चल रहे आगे. कांग्रेस नेता उत्साहित..
Dec 11, 2018 08:15 (IST)
राजस्थान में रुझाने आने शुरू, कांग्रेस ने बनाई बढ़त,  कांग्रेस पांच सीटों तो बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर आगे
Dec 11, 2018 08:13 (IST)
Dec 11, 2018 08:12 (IST)
Dec 11, 2018 08:08 (IST)
राजस्थान सहित सभी राज्यों में मतगणना शुरू होने के बाद रुझानों पर टिकी जनता और प्रत्याशियों की नजर.
Dec 11, 2018 07:59 (IST)
राजस्थान में सभी केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू
Dec 11, 2018 07:51 (IST)
इस बार राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में 195 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Dec 11, 2018 07:15 (IST)
2013 में 46.03 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं 163 सीटें, वसुंधरा राजे बनीं थीं मुख्यमंत्री
Dec 11, 2018 07:14 (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस को कुल दो सौ में से सौ सीट जीतनी पड़ेगी. 
Dec 10, 2018 22:55 (IST)
राजस्थान में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए. राजस्थान में मतगणना की शुरुआत डाक मतों की गिनती से होगी और उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. 
Dec 10, 2018 22:54 (IST)
राजस्थान में करीब 20 हजार कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना करेंगे. राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.