'अगले PM राहुल गांधी हमारे' के दिखे पोस्टर, रुझान आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न, सिद्धू बोले- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल आने वाले हैं

शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में वह भारतीय जनता पार्टी से आगे बनी हुई है.

'अगले PM राहुल गांधी हमारे' के दिखे पोस्टर, रुझान आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न, सिद्धू बोले- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल आने वाले हैं

पोस्टर्स पकड़े कांग्रेस कार्यकर्ता.

खास बातें

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
  • कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुआ कार्यकर्ता
  • 'अगले पीएम राहुल गांधी' के दिखे पोस्टर्स
नई दिल्ली:

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम के रुझान आने के बाद कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में वह भारतीय जनता पार्टी से आगे बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता ने खुशी जाहिर की. मुख्यालय के बाहर पटाखे जलाए गए और बाजा बजाया गया. इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 'राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री' के पोस्टर्स भी देखने को मिले. इनमें एक पोस्टर पर लिखा था, 'नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया मिस्टर राहुल गांधी'. वहीं एक अन्य पोस्टर पर लिखा हुआ था, 'आओ मिलकर कांग्रेस संवारें, अगले पीएम राहुल गांदी हमारे'. ये पोस्टर्स कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़े हुए थे.

विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एनडीटीवी से कहा, 'बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं. लाल किले पर कुछ ही समय बाद झंडा फहराने वाले हैं. यह शंखवाद है. ये साफ-साफ दिखाता है कि हर तरफ जनता के समर्थन का सैलाब है. बदलाव है. राहुल गांधी आगे बढ़ते नेता हैं, नरेंद्र मोदी पिछड़ते नेता हैं. देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी. इन्होंने वायदा खिलाफी की.' विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों का LIVE विश्लेषण​

राजस्थान में बहुमत के करीब कांग्रेस, सरकार बनाने के लिए सचिन पायलट ने चला यह दांव

मध्य प्रदेश के रुझानों की बात करें तो कुल 230 सीटों में 112 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी 109 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी चार और अन्य ने छह सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं राजस्थान में 200 सीटों में से 102 सीटों पर कांग्रेस, 72 सीटों पर भाजपा, पांच सीटों पर बसपा और 20 सीटों पर अन्य ने बढ़त  बना रखी है.
 

o4irv1i
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर

राजस्थान में नतीजों से पहले अशोक गहलोत का हमला- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस वहां पर बहुमत के साथ सरकार बना रही है. 90 में से कांग्रेस 66, भाजपा 17, बसपा गठबंधन 6 और अन्य 1 पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस को तेलंगाना में नुकसान देखने को मिल रहा है. राज्य की 119 सीटों में से टीआरएस ने 85, कांग्रेस गठबंधन ने 23, भाजपा ने तीन और अन्य ने आठ पर बढ़त बना रखी है. इसके अलावा मिजोरम की बात करें तो वहां एमएनएफ ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. कुल 40 सीटों में से 25 सीटों पर एमएनएफ, छह सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर भाजपा और आठ सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश में बीएसपी के संपर्क में कांग्रेस, राजस्थान में निर्दलीयों के संपर्क में पायलट

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, लेकिन मध्य प्रदेश मे कांटे की टक्कर जारी  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com