तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Updates: टीआरएस ने हासिल किया बहुमत, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Election Results 2018) के रुझानों में टीआरएस (TRS) पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) पार्टी पिछड़ रही है.

तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Updates: टीआरएस ने हासिल किया बहुमत, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के रुझानों (Telangana Election Results 2018) में टीआरएस पार्टी को बहुमत

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां केसीआर की पार्टी टीआरएस को बहुमत मिलना का रास्ता साफ दिख रहा है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार टीआरएस अभी तक 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, वहीं 77 पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह तीन सीटें जीत चुकी है और 17 पर आगे चल रही है. भाजपा एक पर, टीडीपी और अन्य दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं, इसके अलावा औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक सीट जीत ली है और छह पर आगे चल रही है. इस बार 119 सीटों पर 1821 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. यहां केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने करके चाल चली थी. उनका यह दांव सही भी साबित हुआ. इस दांव के जरिए वे कांग्रेस और भाजपा को बुरी तरह से पीटने में कामयाब रहे. रुझानों के मुताबिक यहां कांग्रेस को कई सीटों का नुकसान होता दिख रहा है तो वहीं टीआरएस को कई सीटों का फायदा मिल रहा है.

आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक तेलंगाना में चंद्रशेखर राव (Kalvakuntla Chandrashekar Rao) की पार्टी टीआरएस (Telangana Rashtra Samithi) ने बहुमत हासिल कर लिया है. गौरतलब है कि एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मतगणना से पहले कहा है कि उनकी पार्टी टीआरएस तथा उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी.

Telangana Election Results 2018 Live Updates: 

Dec 11, 2018 22:54 (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे घोषित, 88 सीटों पर जीत के साथ टीआरएस को मिला स्‍पष्‍ट बहुमत, कांग्रेस ने जीतीं 19 सीटें, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 जबकि अन्‍य के खाते में 5 सीटें गईं. बीजेपी को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा.

Dec 11, 2018 21:17 (IST)
तेलंगाना में अब तक 108 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. टीआरएस 79 सीटों पर दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा है.
Dec 11, 2018 19:19 (IST)
टीआरएस के उम्मीदवार एम गोपाल को मुशीराबाद विधानसभा सीट से जीत हासिल हुई. उन्हें 72,919 वोट मिले. उन्होंने यहां के मौजूदा विधायक और तेलंगाना भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण को हरा दिया. लक्ष्मण 30,769 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार 36,031 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
Dec 11, 2018 17:16 (IST)
Dec 11, 2018 17:10 (IST)
Dec 11, 2018 16:29 (IST)
Telangana: टीआरसी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव हैदराबाद स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. वह गजवेल से 50 हजार से ज्यादा मतों से विजयी रहे. टीआरएस रुझानों में 77 सीटों से आगे चल रही है.

Dec 11, 2018 16:25 (IST)
Dec 11, 2018 15:09 (IST)
Dec 11, 2018 15:07 (IST)
तेदेपा के वरिष्ठ नेता रावुला चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा, "हमें उन कारकों का विश्लेषण करना है जिनके चलते टीआरएस को सफलता मिली और हमारे गठबंधन की हार हुई. हमे और अधिक सीटों की उम्मीद थी. नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे."
Dec 11, 2018 15:06 (IST)
सिद्दीपेट क्षेत्र में 19वें चरण की गिनती समाप्त होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार एवं केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने 1,19,622 मतों की अजेय बढ़त बना ली है. वहीं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन को विधानसभा चुनावों में गठबंधन की "असफलता" का विश्लेषण एवं आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. तेदेपा भी इस गठबंधन का हिस्सा थी. 
Dec 11, 2018 15:06 (IST)
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) कम से कम 70 सीटों पर बढ़त बनाते हुए 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनावों में बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस 18 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं टीआरएस सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव नौंवे चरण की मतगणना के बाद गजवेल में अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से 27,329 सीटों पर आगे हैं.
Dec 11, 2018 15:06 (IST)
आधिकारिक सूचनाओं के मुताबिक, संजय कुमार ने जगतियाल सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी जीवन रेड्डी को 52,127 मतों के अंतर से हराया. चोप्पाडांडी से रविशंकर ने कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी मेडिेपल्ली सत्यम को 42,249 मतों के अंतर से पराजित किया.
Dec 11, 2018 15:06 (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में दोपहर एक बजे तक उपलब्ध परिणामों के मुताबिक सत्तारूढ़ टीआरएस ने 17 सीटें जीत ली हैं. पहले दो नतीजे टीआरएस के पक्ष में आए जहां उसके उम्मीदवार एम संजय कुमार और सुनके रविशंकर ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. 
Dec 11, 2018 12:12 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनावी नतीजों पर कहा, ''ट्रेंड के हिसाब से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. जीतने वाले एमएलए उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियों को बधाई, लेकिन तेलंगाना में महागठबंधन बुरी तरह असफल रहा.''

Dec 11, 2018 11:41 (IST)
तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ''मुझे परिणामों पर शक है. हम बैलेट पेपर काउंटिंग में जीत रहे थे. हमें शक है कि हो सकता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीवीपीएटी की पर्चियां गिनी जानी चाहिएं. कांग्रेस के सभी नेता शिकायत करेंगे. हम लोग इस मामले में चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाएंगे. मतगणना से पहले कैसे टीआरएस नेता कह सकते हैं कि चुनाव में कौन हारेगा.''




Dec 11, 2018 11:29 (IST)
Dec 11, 2018 11:22 (IST)
पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. इंसानियत की मूरत हैं. जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं और बीजेपी का नया नाम- 'GTU' 'गिरे तो भी टांग ऊपर' ''



Dec 11, 2018 10:51 (IST)
तेलंगाना: चुनाव परिणामों के रुझानों में आगे चलने पर टीआरएस कार्यकर्ता हैदराबाद में पार्टी दफ्तर के बाहर खुशी मनाते हुए.

Dec 11, 2018 10:42 (IST)
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पार्टी दफ्तर में संबोधित करेंगे.
Dec 11, 2018 10:41 (IST)
टीआरएस के नेता तथा तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव तीसरे दौर की मतगणना में सिरसिला विधानसभा सीट पर 15,096 मतों से आगे चल रहे हैं.  टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामा राव को 20,471 मत मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार के महेन्द्र रेड्डी को 5,375 मत मिले.
Dec 11, 2018 10:19 (IST)
Dec 11, 2018 10:15 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह केवल शुरुआती रुझान हैं. हमें उम्मीद है कि भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

Dec 11, 2018 10:11 (IST)
Dec 11, 2018 10:09 (IST)
रुझानों में आगे होने पर दिल्ली के कांग्रेस कार्यलय में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

Dec 11, 2018 10:07 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. 82 सीटों पर टीआरएस, 25 पर कांग्रेस गठबंधन, 6 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 10:05 (IST)
चौथे दौर की गिनती के बाद कार्यवाहक टीआरएस सरकार के मंत्री टी हरीश राव, सिद्दीपेट से अपनी निकतटम टीजेएस प्रतिद्वंद्वी भवानी रेड्डी से 19,989 मतों से आगे.
Dec 11, 2018 10:04 (IST)
हैदराबाद: एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने चंद्रयान गुट्टा विधानसभा सीट से दर्ज की जीत.

Dec 11, 2018 09:40 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में से 116 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 83 सीटों पर टीआरएस, 23 पर कांग्रेस गठबंधन, 5 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 09:37 (IST)
Dec 11, 2018 09:34 (IST)
तेलंगाना में 119 में से 115 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां 84 सीटों पर टीआरएस, 22 पर कांग्रेस गठबंधन, पांच पर भाजपा और चार सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 09:16 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में से 97 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 68 सीटों पर टीआरएस, 23 पर कांग्रेस गठबंधन, 3 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 09:10 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में से 89 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 65 सीटों पर टीआरएस, 20 पर कांग्रेस गठबंधन, 3 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने एक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 09:07 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में से 81 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 58 सीटों पर टीआरएस, 19 पर कांग्रेस गठबंधन, 3 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने एक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 09:03 (IST)
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी की सांसद के. कविता ने कहा, ''हम तेलंगाना की जनता पर भरोसा करते हैं. हमने यहां पर गंभीरता से काम किया है और हमें दिए गए मौके का उपयोग किया. इसलिए हमें विश्वास हैं कि जनता हमें वापस सत्ता में लाएगी और स्वतंत्र रूप से सरकार बनाएंगी. हम इसके बारे में बहुत आश्वस्त हैं.''

Dec 11, 2018 08:51 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में से 51 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 30 सीटों पर टीआरएस, 17 पर कांग्रेस गठबंधन, 3 पर भाजपा और अन्य पार्टी ने एक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Dec 11, 2018 08:42 (IST)
Dec 11, 2018 08:39 (IST)
तेलंगाना में कुल 119 सीटों में 18 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आगे चल रही है. 15 सीटों से टीआरएस आगे, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
Dec 11, 2018 08:22 (IST)
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर 'हवन' करने कांग्रेस कार्यकर्ता

Dec 11, 2018 08:16 (IST)
तेलंगाना में रुझान आने शुरू हो गए हैं. दो रुझानों में कांग्रेस और टीआरएस बराबरी पर.
Dec 11, 2018 07:36 (IST)
Dec 11, 2018 07:23 (IST)
Dec 11, 2018 07:07 (IST)
#Telangana: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय का एक दृश्य. राज्य की विधानसभा चुनाव मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Dec 10, 2018 22:48 (IST)
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. ईवीएम मशीनों को को मतदान केन्द्रों के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा और उन्हें मतगणना केन्द्रों में रखा जाएगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. 
Dec 10, 2018 22:47 (IST)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव हुए थे और इनमें 73.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.