विधानसभा चुनाव 2018

पीएम मोदी ने कहा- वाम और कांग्रेस एक ही सिक्‍के के दो पहलू, 'दिल्‍ली में दोस्‍ती, त्रिपुरा में कुश्‍ती' नहीं चलेगी

पीएम मोदी ने कहा- वाम और कांग्रेस एक ही सिक्‍के के दो पहलू, 'दिल्‍ली में दोस्‍ती, त्रिपुरा में कुश्‍ती' नहीं चलेगी

,

त्रिपुरा में हिंसा की राजनीति करने वाले वाम दल और कांग्रेस से यहां की जनता त्रस्‍त हो गई है. वे बीजेपी कार्यकताओं की हत्‍या कर रहे हैं. यहां की जनता से किसी भी काम के लिए लेवी वसूलते हैं और जो पैसा केंद्र सरकार देती है उसे जनता के बीच नहीं पहुंचने देते हैं. ये सारे आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतल्‍ला के शांतीर बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान लगाए.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: जोर-शोर से चला चुनाव प्रचार थमा, 18 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: जोर-शोर से चला चुनाव प्रचार थमा, 18 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

,

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जोर शोर से चल रहा चुनावी प्रचार अभियान शुक्रवार को थम गया. राज्य में अब तक असफलता का स्वाद चखने वाली भाजपा ने वाम दल के इस गढ़ में उसके 25 साल के शासन को खत्म करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जैसे भाजपा के दिग्गजों ने प्रचार किया, तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने. 

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव:  रविवार को वोटिंग, वामदल और बीजेपी में कांटे की टक्कर

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: रविवार को वोटिंग, वामदल और बीजेपी में कांटे की टक्कर

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान थमने के बाद अब सबकी नजरें रविवार को होने वाली वोटिंग पर टिकी हैं. दरअसल, त्रिपुरा में कल यानी रविवार को चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सत्तारूढ़ वाम दल के सामने प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर रही है. वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर कल चुनाव होने हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा.

कर्नाटक  विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैलियां, बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में होंगे शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैलियां, बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में होंगे शामिल

,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी के तहत राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी भी वहां अपना परचम फहराने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र का दौरा करने और परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कर्नाटक जाएंगे. यहां वह चुनावी रैली करेंगे.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदान

,

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का स्तर दो प्रतिशत कम रहा है.

नीरव मोदी और विजय माल्‍या को लेकर राहुल गांधी का तंज, कहा- ‘जादूगर’ पीएम मोदी लोकतंत्र को भी ‘गायब’ कर सकते हैं

नीरव मोदी और विजय माल्‍या को लेकर राहुल गांधी का तंज, कहा- ‘जादूगर’ पीएम मोदी लोकतंत्र को भी ‘गायब’ कर सकते हैं

,

घोटालों के आरोपों के बीच नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे कारोबारियों के देश छोड़कर भाग जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी एक ‘‘बड़े जादूगर’’ हैं जो लोकतंत्र को भी ‘‘गायब’’ कर सकते हैं.

तुएनसांग में पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है 'ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन'

तुएनसांग में पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है 'ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन'

,

नागालैंड के तुएनसांग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं.

Nagaland and Meghalaya Elections 2018 : 4 बजे तक मेघालय में 67 और नागालैंड में 75% वोटिंग

Nagaland and Meghalaya Elections 2018 : 4 बजे तक मेघालय में 67 और नागालैंड में 75% वोटिंग

,

पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय में 67% और नागालैंड में 75% वोट डाले गए हैं . दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया. नागालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. दोनों ही राज्यों में तथा त्रिपुरा में चुनाव के परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

,

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू को पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी के परचम लहराने का पूरा भरोसा है. उनका दावा है कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का अब अच्छा प्रभाव है. उनका यह भी दावा है कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी जीत हासिल करेगी. इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज आएंगे.

मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल

मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल

,

मेघालय में 27 फरवरी को हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बिप्लव कुमार देब ने कहा, त्रिपुरा में बदलाव का मूड

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बिप्लव कुमार देब ने कहा, त्रिपुरा में बदलाव का मूड

,

त्रिपुरा के नतीजों पर इस बार ख़ास नज़र रहने वाली है, जहां पिछले 25 साल से लेफ्ट की सरकार है लेकिन इस बार बीजेपी उन्हें तगड़ी चुनौती देती नज़र आ रही है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2018:  बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के ये हैं 6 कारण

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2018: बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के ये हैं 6 कारण

,

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना का दौर जारी है. यहां 18 फरवरी को चुनाव हुए थे. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 पर मतगणना हो रही है. चारीलाम सीट से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देबर्मा के निधन की वजह से इस सीट पर 12 मार्च को मतदान होगा. त्रिपुरा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 25 साल से काबिज लेफ्ट सरकार को कड़ी टक्‍कर दे रही है.

त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2018: BJP 'जीरो' से सत्‍ता की ओर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला!

त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2018: BJP 'जीरो' से सत्‍ता की ओर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला!

,

त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण, पीएम मोदी को मुबारकबाद : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण, पीएम मोदी को मुबारकबाद : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

,

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रहा है. अभी तक की मतगणना के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है. यहां पर बीजेपी और लेफ्ट में कड़ी टक्कर है. वहीं नागालैंड में एनपीएफ सबसे आगे है और यहां पर भी बीजेपी गठबंधन के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उधर मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. यहां पर भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

मेघालय से मिली कांग्रेस को पहली खुशी, PWD मंत्री शिलॉन्‍ग से जीतीं

मेघालय से मिली कांग्रेस को पहली खुशी, PWD मंत्री शिलॉन्‍ग से जीतीं

,

मेघालय के गृह मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार एच डोनकुपार आर लिंगदोह हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सामलिन मालजियांग से 622 मतों से हार गए. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : बीजेपी नेता राम माधव बोले, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : बीजेपी नेता राम माधव बोले, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे

,

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान की आज मतगणना हो रही है. बीजेपी को शुरुआती रुझानों से मिल रही बढ़त को लेकर बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि मुझे लगता है कि त्रिपुरा में बीजेपी बहुत शानदार करने वाली है.

Live Tripura Election 2018 Result : त्रिपुरा में पहली बार BJP सरकार, लेफ़्ट हारा

Live Tripura Election 2018 Result : त्रिपुरा में पहली बार BJP सरकार, लेफ़्ट हारा

,

त्रिपुरा में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. यहां 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का स्तर दो प्रतिशत कम रहा था. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. 

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 : रविशंकर प्रसाद बोले, अब हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'...

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 : रविशंकर प्रसाद बोले, अब हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'...

,

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावी नतीजे बीजेपी को उत्साहित करने के लिए काफी हैं. त्रिपुरा में 25 साल बाद बीजेपी ने अपना परचम फहराया है. जहां BJP दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चली है, वहीं नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनने की ओर है. एकमात्र मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसी बीच रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर बीजेपी के साथ है.

त्रिपुरा में बीजेपी की भारी जीत पर ये बोले वहां के लोग

त्रिपुरा में बीजेपी की भारी जीत पर ये बोले वहां के लोग

,

त्रिपुरा के चुनावों में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. पहली बार पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. यहां पर पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी की इस जीत में राज्य के युवा और महिलाओं का काफी अहम रोल है. आखिर इस जीत पर वहां के युवाओं का क्या कहना है आइए पढ़ें.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों में शानदार जीत का श्रेय BJP ने इन्‍हें दिया

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों में शानदार जीत का श्रेय BJP ने इन्‍हें दिया

,

राज्य में बीते 25 साल से सत्तासीन रहा वाम मोर्चा 18 सीटों पर आगे है. भाजपा के महासचिव राम माधव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया ‘‘प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में चार रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की और हमारे प्रचार अभियान पर लगातार नजर रखी. पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है.’’

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com