BADMINTON: अब PV Sindhu की आंखों में पल रहा है बस एक ही सपना

BADMINTON: अब  PV Sindhu की आंखों में पल रहा है बस एक ही सपना

World Championship जीतने के बाद PV Sindhu के लिए कुछ टूर्नामेंट अच्छे नहीं रहे हैं

खास बातें

  • केरल सरकार ने सिंधु को सम्मानित किया
  • सिंधु ने हाल ही में विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल किया
  • 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेंगी
तिरुवनंतपुरम:

पिछले दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद से भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए दो टूर्नामेंट अच्छे नहीं गुजरे हैं, लेकिन इससे न तो उनके इरादे ही डिगे हैं और न ही उनकी आंखों में पल रहा सपना ही धूमिल पड़ा है.  सिंधु ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक (Tokyo Olympic) खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम करना है. सिंधु ने हाल ही में विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल किया है और वह ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं. रियो ओलिंपिक-2016 में सिंधु स्वर्ण पदक से चूक गई थीं. फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने उन्हें मात दी थी.

यह भी पढ़ें:  पारुपल्ली कश्यप फाइनल में नहीं पहुंच सके, सीधे गेम में हारे

केरल सरकार ने सिंधु को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम से इतर सिंधु ने कहा, "अभी मेरा ध्यान 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों पर है. मेरा मुख्य लक्ष्य कड़ी मेहनत करना और टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है"


यह भी पढ़ें:  लंदन में नीता अंबानी ने बताई Jasprit Bumrah के संघर्ष की कहानी, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, "मेरा अंतिम लक्ष्य स्वर्ण जीतना है. मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं है और मुझे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है." सिंधु ने अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद हालांकि वह चीन ओपन और कोरिया ओपन में अच्छा नहीं कर सकी थीं.

VIDEO:  कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब पीवी सिंधु की कोशिश 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में फॉर्म में वापसी करने की होगी.