कोरोनावायरस का खौफ: दूसरी बार बैडमिंटन के इस बड़े चैंपियनशिप को किया गया स्थगित

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण थॉमस और उबेर कप टीम चैंपियनशिप (Thomas and Uber Cup) को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने अब इस टूर्नामेंट को 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में कराने का फैसला किया.

कोरोनावायरस का खौफ: दूसरी बार बैडमिंटन के इस बड़े चैंपियनशिप को किया गया स्थगित

थॉमस और उबेर कप टीम चैंपियनशिप दूसरी बार स्थगित

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण थॉमस और उबेर कप टीम चैंपियनशिप (Thomas and Uber Cup) को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने अब इस टूर्नामेंट को 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में कराने का फैसला किया. पहले यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई के बीच होना था और इसे 20 मार्च को इन्हें 15 से 23 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया है.

बीडब्ल्यूएफ (BWF) के महासचिव थॉमस लैंड ने कहा, " हमारी मुख्य प्राथमिकता खिलाड़ियों, स्टाफ, स्वयंसेवकों और संपूर्ण बैडमिंटन समुदाय का स्वास्थ्य और सुरक्षा है. हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों, स्थानीय सरकार और डेनमार्क की सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद यह पाया है कि बीडब्ल्यूएफ थॉमस और उबर कप फाइनल्स सितंबर से पहले करना मुश्किल होगा.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.  इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 32 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 31787 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7797 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)