FRENCH OPEN: पीवी सिंधु अंतिम आठ में पहुंचीं, प्रणीत हुए बाहर

FRENCH OPEN: पीवी सिंधु अंतिम आठ में पहुंचीं, प्रणीत हुए बाहर

पीवी सिंधु की फाइल फोटो

खास बातें

  • सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष डबल्स में अंतिम आठ में
  • मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
  • मेघना जे और पूर्विषा एस राम की हार
पेरिस:

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु जापान की सायाका सातो को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि बी साइ प्रणीत हारकर बाहर हो गए.

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने सायाका को 21 . 17, 21 . 16 से हराया. अब उसका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ से होगा. दूसरी ओर प्रणीत को एशियाई खेल चैम्पियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21 . 16, 21 . 14 से हराया. 

यह भी पढ़ें:  World Wrestling: साक्षी और पूजा ने रखीं पदक की उम्मीदें बरकरार​


पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ियों ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली. सात्विक और चिराग ने चीन के हि जितिंग और तान कियांग को 21 . 13, 21 . 19 से हराया जबकि मनु और सुमित ने चीन के लियू चेंग और झांग नान की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21 . 14, 21 . 16 से शिकस्त दी.

VIDEO:​ कुछ दिन पहले साइना नेहवाल ने अपनी सफलता का राज़ एनडीटीवी को बताया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेघना जे और पूर्विषा एस राम को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी राहायु ने 21-15, 21-13 से हराया.