दूसरी बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए नाम नहीं भेजे जाने से बैडमिंटन खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, बोले- यह देश का मजाक

बैडमिंटन प्लेयर एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) खफा हो गए हैं. बता दें कि एचएस प्रणॉय को इस बार भी अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए उनका नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है

दूसरी बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए नाम नहीं भेजे जाने से बैडमिंटन खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, बोले- यह देश का मजाक

लगातार दूसरी बार अर्जुन अवार्ड के लिए नाम नहीं भेजे जाने से खफा हुए एचएस प्रणॉय

खास बातें

  • दूसरी बार अर्जुन अवार्ड के लिए नाम नहीं भेजे जाने से गुस्सा एचएस प्रणॉय
  • ट्वीट कर एचएस प्रणॉय ने निकाली अपनी भड़ास
  • दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का भी मिला समर्थन

भारत के बैडमिंटन प्लेयर एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) खफा हो गए हैं. बता दें कि एचएस प्रणॉय को इस बार भी अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए उनका नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'एक बार फिर वही पुरानी बातें, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की अनुशंसा संघ के द्वारा नहीं की गई, और जिस खिलाड़ी ने कभी भी ऐसे बड़े टूर्नामेंट भी नहीं जीते उनके नाम की सिफारिश की गई है. वाह, यह देश मजाक बन गया है.' बता दें कि एचएस प्रणॉय बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

प्रणॉय अपने करियर में श्रेष्ठ रैंकिंग 8 पर भी पहुंचने में सफल रहे हैं. हालांकि 2019 में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा लेकिन साल 2017 में प्रणय ने मलेशिया के पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 ली चोंग वेई को इंडोनेशियाई ओपन में हराया था. बात दें कि एचएस प्रणॉय के ट्वीट के बाद दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने भी ट्वीट कर अपनी राय दी है और लिखा है कि पुरस्कार के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया समझ के परे है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह बदलेगा. मजबूर रहो मेरे भाई.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए नामांकन की तारीख को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते होने वाली परेशानी के कारण खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद दाखिल करने की मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि खेल पुरस्कार की नामांकन प्रक्रिया मुख्य तौर पर अप्रैल में शुरू होती है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसमें देरी हो गई. यह पहली बार है जब मंत्रालय ने नामांकन ई-मेल के लिए जरिए मांगे हों.