
पुलेला गोपीचंद और पीवी सिंधु की फाइल फोटो
पुलेला गोपीचंद हालांकि अपनी भावनाएं नहीं दिखाते लेकिन कोच ने उस दर्द को साझा किया जो उन्हें साइना नेहवाल के उनकी अकादमी छोड़कर प्रकाश पादुकोण की अकादमी में जाने के बाद हुआ था और अब तक उन्हें यह बात परेशान करती है. गोपीचंद ने अपनी आगामी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन : इंडिया एंड द ओलिंपिक गेम्स'में इस बात का जिक्र किया है और इसमें उन्होंने लिखा कि वह इस बात से भी हैरान थे कि महान खिलाड़ी और भारत के पहले बैडमिंटन सुपरस्टार पादुकोण ने कभी भी उनके बारे में कोई भी सकारात्मक बात नहीं की है.
I had begged Saina not to leave my academy: Gopichand https://t.co/5JVR7CCHLypic.twitter.com/LDfaWdXmBG
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) January 12, 2020
यह भी पढ़ें
पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा खुद ही के साथ खेलने लगीं बैडमिंटन, अंदाज देख फैन्स हुए दीवाने- देखें Video
साइना नेहवाल ने अपनी बायोपिक में परिणीति चोपड़ा का लुक किया शेयर, लिखा- बिल्कुल मेरी तरह...देखें Photo
बैडमिंटन में पापा से नहीं जीत पाईं रकुल प्रीत सिंह, Video शेयर कर बोलीं- आज भी उनके लेवल को मैच करना मुश्किल है
यह भी पढ़ें: PV Sindhu और Saina Nehwal दोनों की मलेशिया मास्टर्स से हुई छुट्टी
पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और राष्ट्रीय मुख्य कोच गोपीचंद ने इसमें मुश्किल समय का भी जिक्र किया. गोपीचंद की किताब के ‘बिटर राइवलरी'टाइटल के पन्ने में उन्होंने खुलासा किया कि जब साइना नेहवाल ने 2014 विश्व चैम्पियनशिप के बाद बेंगलुरू में पादुकोण की अकादमी से जुड़ने और विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था तो वह कितने दुखी हुए थे. साइना के पति और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी पारूपल्ली कश्यप ने भी इसकी पुष्टि की है.
Pullela Gopichand opens up about Saina Nehwal's decision to leave his academy https://t.co/V0tpkiPBCLpic.twitter.com/QcZ0uMViNN
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) January 12, 2020
यह भी पढ़ें: आखिराकर सेरेना विलियम्स ने खत्म किया तीन साल का खिताब का सूखा, और कर दिया यह 'बेमिसाल काम'
किताब में उनके सह लेखक खेल इतिहासकार बोरिया मजूमदार और सीनियर पत्रकार नलिन मेहता हैं. इसमें गोपीचंद ने खुलासा किया, ‘यह कुछ इस तरह का था कि मेरे किसी करीबी को मुझसे दूर कर दिया गया हो. पहले मैंने साइना से नहीं जाने की मिन्नत की, लेकिन तब तक वह किसी अन्य के प्रभाव में आ चुकी थी और अपना मन बना चुकी थी, जबकि मैं उसे रोककर उसकी प्रगति नहीं रोकना चाहता था, मैं जानता था कि यह हमारे में से किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं होता.' तब ऐसी बातें चल रही थीं कि साइना को लगता था कि गोपीचंद ज्यादा ध्यान पीवी सिंधू पर लगा रहे थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
गोपीचंद ने कहा, ‘हां, मेरे पास देख-रेख के लिए अन्य खिलाड़ी भी थे और सिंधू ने 2012 और 2014 के बीच दो वर्षों में काफी प्रगति की थी, लेकिन मेरी इच्छा कभी भी साइना की अनदेखी करने की नहीं थी. शायद यह बात मैं उसे समझा नहीं सका'