कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ ने लिया यह बड़ा फैसला

मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया. इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है.

कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ ने लिया यह बड़ा फैसला

बैडमिंटन की प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली:

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सोमवार को अपने सारे अंतरराष्ट्रीय, जूनियर और पैरा टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मई से जुलाई तक स्थगित कर दिये. इनमें अधिकांश ग्रेड टू और थ्री टूर्नामेंट हैं जिनमें एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर, बीडब्ल्यूएफ टूर और बीडब्ल्यूएफ से मान्य अन्य टूर्नामेंट हैं.

मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया. इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ये सारे टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं. खिलाड़ियों, उनकी टीम, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की सेहत सर्वोपरि है''


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सप्ताह बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और जूनियर रैंकिंग भी फ्रीज (बंद) कर दी थी.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)