WorldChampionship2018: किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

WorldChampionship2018: किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

WorldBadmintonChampionships2018: किदांबी श्रीकांत ने बहुत उम्मीदें हैं

खास बातें

  • प्रणॉय को ब्राजील योगोर कोएल्हो ने मात दी
  • सीधे सेटों में 16-21 15-21 से हारे प्रणॉय
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भी हुई छुट्टी
नानजिंग (चीन):

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu entered third round) ने बुधवार को पहले दौर में आसान जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (WorldChampionship2018)के महिला एकल के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. उन्होंने 35 मिनट में यह मैच अपने नाम किया. वहीं पुरुष वर्ग में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth advances to pre-quarterfinals) ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए  प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्पेन के पाब्लो एबियान को मात दी. 

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीता. दूसरे गेम में भी उन्होंने 14-7 की बढ़त कायम कर ली थी और फिर 21-9 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया. सिंधु ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-41 फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है. वहीं, पुरुष वर्ग में एच.एस. प्रणॉय को बुधवार को उलटफेर का शिकार होकर विश्व चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय को ब्राजील योगोर कोएल्हो ने मात दी। 

यह भी पढ़ें: इस वजह से एचएस प्रणॉय को चैलेंज लग रही टॉप-10 पायदान!


वर्ल्ड नंबर-11 प्रणॉय को 55 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबरर-39 ने पहला गेम 21-8 से हारने के बाद बाकी के दो गेमों में 16-21 15-21 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की किन एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 18-21, 21-15, 16-21 से हराकर बाहर किया.

VIDEO: सुनिए कि साइना नेहवाल की सफलता का राज क्या है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को 21-14, 21-9 से मात दी, तो वर्ल्ड नम्बर-6 श्रीकांत ने एक घंटे और दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पाब्लो को 21-15, 12-21, 21-14 से मात दी. उनका सामना अगले दौर में मलेशिया के डारेन लीव से होगा.