
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले पवन कल्याण
खास बातें
- पवन कल्याण तेलुगू सिनेमा का लोकप्रिय नाम हैं
- उनके प्रशंसक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई
- बहस जूनियर एनटीआर और पवन के स्टारडम को लेकर छिड़ी थी
भारत में फिल्मी सितारों को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और दक्षिण भारत में तो आलम यह है कि सितारों के नाम पर मंदिर तक बनवाए गए हैं. फिल्मी चेहरों के प्रति इसी पागलपन की एक हद तब पार हो गई जब बुधवार को तेलुगू फिल्मों के मेगास्टार पवन कल्याण के प्रशंसक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी एक अन्य लोकप्रिय हीरो जूनियर एनटीआर का प्रशंसक था और इन दोनों के बीच इस बात को लेकर गरमा गरमी हो गई थी कि कौन सा हीरो ज्यादा बड़ा है.

24 साल के विनोद कुमार के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमार को पवन कल्याण की राजनीतिक पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद अभिनेता पवन कल्याण ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और कहा कि 'फैनगीरी के नाम पर खून खराबा गलत है. यह सिर्फ मेरे प्रशंसकों की बात नहीं है, यह किसी भी अभिनेता के फैन के साथ हो सकता है.'
गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर और पवन कल्याण दक्षिण भारतीय सिनेमा का लोकप्रिय नाम है. जूनियर एनटीआर दिवंगत अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं, वहीं पवन लोकप्रिय अभिनेता चिरंजीवी के भाई हैं.