Bhojpuri: आम्रपाली दुबे के 'छठ पूजा' सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का छठ सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम 'घरे घरे होत छठी माई के व्रतिया' (Ghare Ghare Hota Chhathi Maai Ke Varatiya) है.

Bhojpuri: आम्रपाली दुबे के 'छठ पूजा' सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का छठ सॉन्ग वायरल

नई दिल्ली:

बिहार सहित पूरे देश में छठी मइया का महापर्व छठ पूजा चल रहा है, जिसका समापन 21 नवंबर सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. इस दौरान छठी मइया (Chhath Maiya) का बड़ी धूमधाम से पूजन किया जाता है. भोजपुरी सिनेमा के सितारे इस मौके पर एक से एक बेहतरीन छठ पूजा (Chhath Puja Song) सॉन्ग लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का छठ सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम 'घरे घरे होत छठी माई के व्रतिया' (Ghare Ghare Hota Chhathi Maai Ke Varatiya) है.

Tara Sutaria ने मालदीव से बर्थडे पर शेयर की Photos, एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह भोजपुरी सॉन्ग दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. छठ पूजा को किस तरह मनाया जाता है इस वीडियो सॉन्ग के माध्यम से इसे दिखाया गया है. 'घरे घरे होत छठी माई के व्रतिया' (Ghare Ghare Hota Chhathi Maai Ke Varatiya) सॉन्ग को एक करोड़ 44 लाख से ज्यादा बाक देखा जा चुका है. आम्रपाली दुबे इस सॉन्ग में छठ पूजा से जुड़ी सारी रस्में दिखा रही हैं और ठेकुआ बनाती भी नजर आ रही हैं. छठ पूजा के इस भोजपुरी सॉन्ग में छठ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात नजर आती है.

सुष्मिता सेन को बर्थडे पर मिला सबसे प्यारा गिफ्ट, बेटी रिनी सेन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज- देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इस वीडियो सॉन्ग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि छठ की शुरूआत बुधवार को नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई थी. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी  तिथि से छठ का महापर्व शुरू हो जाता है. चार दिनों के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. छठ का महापर्व पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रेदश और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.