भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh)
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं. अंजना अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. मोबाइल ऐप के जरिए अंजना आए दिन अपने दिलचस्प वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में अंजना ने उर्दू में ऐसी बात कह दी है, जिसका अर्थ वह जानती ही नहीं हैं.
टिक टॉप ऐप के जरिए बनाए गए इस वीडियो में अंजना सिंह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की नकल कर रही हैं. सुनील ग्रोवर की आवाज को दोहराते हुए अंजना सिंह कहती हैं, "हमारा बचपन बहुत मुफलिसी में गुजरा है." सामने से आवाज आती है किसपर गुजरा है? तो वह उन्हें डांटते हुए कहती हैं कि मुफलिसी उर्दू शब्द है. आप जैसे अनपढ़ आदमी को इसका अर्थ पता नहीं. पीछे से फिर आवाज आती है कि मुफलिसी मतलब गरीबी होता है... यह सुन अंजाना चौंक जाती है, क्योंकि उन्हें खुद ही इस शब्द का अर्थ नहीं पता था...
देखें, वीडियो...
जाह्नवी-खुशी ने देखी भाई अर्जुन कपूर की 'नमस्ते इंग्लैंड', अंशुला बोलीं- इससे ज्यादा पास क्या आएं....; देखें मस्तीभरा Video
अंजना सिंह भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. अंजना एक फिल्म के लिए 5 लाख रुपये लेती हैं. अंजना सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और समय-समय पर उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अक्षरा सिंह के साथ एक वीडियो डाला थो जो काफी पॉपुलर हुआ था. इस वीडियो में वे अक्षरा सिंह के साथ मुंबई के समुद्र किनारे दौड़ लगाती नजर आई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement