'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर रिलीज होते ही छाया, 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में देश भक्ति और धार्मिक फिल्मों की काफी डिमांड देखी जा रही है.

'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर रिलीज होते ही छाया, 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

Mandir Wahi Banayenge फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

खास बातें

  • 'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर रिलीज
  • लीड रोल में होंगे चिंटू
  • 10 लाख बार देखा गया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में देश भक्ति और धार्मिक फिल्मों की काफी डिमांड देखी जा रही है. देश मे इन दिनों राम मंदिर निर्माण पर भले ही काफी बहस चल रही हो लेकिन भोजपुरी फ़िल्म निर्माता महेश उपाध्याय और चंदन भंसाली ने अपनी फिल्म 'मंदिर वहीं बनाएंगे' (Mandir Wahi Banayenge) का निर्माण पूरा कर लिया है. गणेशोत्सव के अवसर पर फ़िल्म का ट्रेलर भी लांच किया जा चुका है. भोजपुरी की म्यूजिक कंपनी वेब म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर साढ़े चार मिनट के ट्रेलर रिलीज किया है. इस ट्रेलर में मंदिर निर्माण को लेकर युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और सुशील सिंह के बीच जंग दिखाया गई है. इन दोनों की जंग के बीच निधि झा का चिंटू के साथ रोमांस का भी बखूबी चित्रण किया गया है. 

Interview: 'मंटो' की पत्नी के रोल में दिखेंगी रसिका दुगल, कुछ ऐसा रहा नवाजुद्दीन के साथ एक्सपीरिएंस

निर्माता महेश उपाध्याय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग अयोध्या के रियल लोकेशन में की गई है. फ़िल्म की कहानी मंदिर के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आती है. बता दें कि एसआरवी प्रोडक्शन हाउस, माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'मंदिर वहीं बनाएंगे' के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदुरी हैं. सह निर्माता राम मिश्रा व शंकर शुक्ला हैं, जबकि कार्यकारी निर्माता मनोज पांडे व शिव मिश्रा हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की महेश वेंकट ने की है. 

देखें ट्रेलर-


कला निर्देशक नजीर शेख व भाष्कर तिवारी है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी आशीष दुबे, राम विलास शर्मा और शिवा सोनी संभाली ने है. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद व छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती और पवन पांडे हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व रामदेवन हैं. 'मंदिर वहीं बनाएंगे' की कहानी राजकुमार आर पांडे ने लिखी है. पटकथा और संवाद लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं. एडिटर विकास पवार हैं. 

सपना चौधरी ने रैंप पर बिखेरे जलवे, इन अदाओं के साथ की कैटवॉक, Video हुआ वायरल

फिल्म में युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडे (चिंटू), निधि झा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, प्रेम दुबे, संजीव मिश्रा, श्वेता वर्मा, मधुरिमा तिवारी, तेज यादव, कृष्णा कुमार, संजय वर्मा, बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं. महेश उपाध्याय ने बताया कि मंदिर वहीं बनाएंगे को दीवाली या छठ के आस-पास रिलीज करने की योजना है और अधिकृत तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com