
'गदर-2' का सीन
खास बातें
- 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज
- रोमांस के साथ आतंकवाद से है जंग
- विशाल सिंह लीड रोल में
'गदर' के सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद 'गदर-2' भी अब दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने के लिए तैयार है. 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और देशभक्ति से भरी इस फिल्म में पाकिस्तान और आतंकवाद का जमकर बैंड बजाया गया है. 'गदर' 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. अब 'गदर-2' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. 'गदर-2' 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. 'गदर' में पवन सिंह नजर आए थे और ट्रेलर की शुरुआत उनके डायलॉग के साथ ही की गई है.
यह भी पढ़ें
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने शुरू किया 'किराना भंडार', फोटो हुईं वायरल
काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर लगाया आरोप, बोलीं- 'मैंने धोखा नहीं दिया, मुझे बदनाम कर रहे हैं'- देखें Video
Amrapali Dubey और Nirahua की जोड़ी ने भोजपुरी गाने पर डांस से फिर मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
YouTube पर फिर छाया इस सुपरस्टार जोड़ी का जादू, चार करोड़ बार देखा जा चुका है ये वीडियो
'गदर-2' के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है, पाकिस्तान से लेकर आतंकवाद जैसे मुद्दे छाए हुए हैं. यही नहीं, फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है और हॉट सीन्स भी. 'गदर-2' में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फिल्म की अभिनेत्रियों माही खान, सनी सिंह , निशा दुबे और श्रेया मिश्रा को दिखाया गया है. भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज में ट्रेलर में दिख रहे हैं.
इस फिल्म के एक्शन और लोकेशन देखकर बॉलीवुड को जाएंगे भूल, Teaser हुआ Viral
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी 'गदर-2' के प्रोड्यूसर संजय सिंह राजपूत और राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार और निर्देशक रमाकांत प्रसाद हैं. फिल्म के एक्शन और स्टोरी को लेकर जबरदस्त हाइप है और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...