
Bhojpuri Gana: खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का रिलीज हुआ नया गाना
खास बातें
- भोजपुरी सिंगर हैं खेसारीलाल यादव
- खेसारीलाल यादव लाए हैं नया सॉन्ग
- अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ में गाया है गाना
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी फिल्मों और गायकी के साथ अपने फैन्स का दिल जीतने की जुगत में लग रहते हैं. खेसारीलाल यादव नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) लेकर आए हैं, जिसमें उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) जुगलबंदी कर रही हैं. दोनों बहुत ही कमाल अंदाज 'मौका देके देख' गाना गा रहे हैं, और इस सॉन्ग में जहां खेसारीलाल यादव (Khesari LalYadav) अंतरा सिंह को रिझाने की कोशिश कर रही हैं, तो वहीं भोजपुरी सिंगर उन्हें खरी-खरी सुना रही हैं.
यह भी पढ़ें
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आखिरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' नहीं, ये होगी आखिरी फिल्म...
खेसारी लाल यादव के रोमांटिक सॉन्ग 'तोहके दिलवा में ऐसे' की धूम, खूब जमी काजल राघवानी संग जोड़ी- देखें Video
काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर लगाया आरोप, बोलीं- 'मैंने धोखा नहीं दिया, मुझे बदनाम कर रहे हैं'- देखें Video
खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंतरा सिंह प्रियंका के भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे छह लाख बार देखा जा चुका है. 'मौका देके देख' गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया है और इसके लिरिक्स राजीव कुमार और अजय बच्चन ने लिखे हैं. इस तरह खेसारीलाल यादव ने अपनी गायकी से फिर से फैन्स के दिलों को जीतने में कामयाब रहे हैं.
खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के फैन्स इस गाने के यूट्यूब वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं, और एक फैन ने लिखा है, 'भोजपुरी में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला एक ही है दबंग स्टार खेसारी लाल यादव.' वहीं एक फैन ने लिखा है, 'भोजपुरी मतलब खेसारी लाल यादव हमसब के जान...' इस तरह खेसारी लाल यादव के इस गाने को लेकर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं, और उनको पसंद भी आ रहा है.,