बिहार चुनाव : एनडीए में हुआ सीटों पर समझौता, शाम छह बजे होगी घोषणा- अनंत कुमार

बिहार चुनाव : एनडीए में हुआ सीटों पर समझौता, शाम छह बजे होगी घोषणा- अनंत कुमार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बिहार चुनावों को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे का एलान आज शाम 6 बजे तक होगा। बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम फ़ैसला हो चुका है और शाम में इसका आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा। बैठक में सहयोगी दल के नेता भी थे। 

दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर बढ़ती बेचैनी के बीच आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस दौरान एनडीए के सहयोगी दलों के बड़े नेताओं के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की गई।

इससे पहले कल रात एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार के साथ बैठक की। इसके बाद सभी नेताओं ने देर रात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की और दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बातचीत से सबकुछ साफ हो गया है और एलजेपी सीटों को लेकर संतुष्ट है। इसके बाद इन सभी नेताओं ने देर रात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की और दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे की जानकारी दी।