बिहार चुनाव : ओवैसी की पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, एक हिन्दू प्रत्याशी भी

बिहार चुनाव : ओवैसी की पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, एक हिन्दू प्रत्याशी भी

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

किशनगंज:

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमांचल के चार जिलों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, जिसमें एक हिन्दू प्रत्याशी शामिल है।

एआईआईएम के प्रवक्ता और तेलंगाना के विधायक अहमद बलाला ने किशनगंज में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से उनकी पार्टी ने किशनगंज सीट पर मोहम्मद तसीउद्दीन, कोचाधामन सीट पर अख्तरुल इमान, पूर्णिया जिला के बायसी सीट पर गुलाम सरवर, अमौर सीट पर नवाजिश हुसैन, अररिया जिला के रानीगंज सीट पर डॉ अमित पासवान और कटिहार जिले के बलरामपुर सीट पर आदिल हुमसैन को प्रत्याशी बनाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि बाकी अन्य सीटों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव में एआईआईएम के उतरने से सीमांचल इलाके में वोटों के धुव्रीकरण की संभावना प्रबल हो गई है।