यह 'धन की थैली' पर 'सिद्धांतों' की जीत है : शरद यादव

यह 'धन की थैली' पर 'सिद्धांतों' की जीत है : शरद यादव

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन की शानदार जीत की ओर बढ़ने के बीच जेडीयू प्रमुख शरद यादव ने इसे 'धन की थैली पर सिद्धांतों की जीत' बताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह बेहद कड़ा मुकाबला था। एक तरफ धन की थैलियां थीं, तो दूसरी ओर सिद्धांत था। यह धन पर सिद्धांतों की जीत है।

पटना में, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू अधिकतर सीटें जीतेगी। पार्टी के समर्थक जीत की आहट पाकर पटाखे फोड़ने में जुट गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बेहद शुरुआत में आगे चलने के रुझान पर बीजेपी नेता खुश थे, लेकिन बाद के रुझान जैसे-जैसे आने लगे नेताओं के चेहरों पर निराशा दिखने लगी। पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि परिणामों के विश्लेषण की जिम्मेदारी आलाकमान पर है।