बिहार चुनाव में लड़ाई अगड़े और पिछड़े वर्ग की ही है : लालू

बिहार चुनाव में लड़ाई अगड़े और पिछड़े वर्ग की ही है : लालू

राघोपुर में चुनाव प्रचार की शुरूआत करते लालू

राघोपुर:

अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के लिए वोट मांगने लालू यादव रविवार को पहुंचे राघोपुर। बिना शब्दों को घुमाए फिराए उन्होंने साफ़ किया कि ये लड़ाई अगड़े और पिछड़े वर्ग की ही है।

उन्‍होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव में हमारा और नीतीश का वोट बंट गया। मैंने नीतीश को फोन किया और कहा, देखो हम अलग हो गए तो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के लोग जीत गए।' लालू ने संघ प्रमुख मोहन भगवत के बयान को लेकर सभी यादवों को एक जुट होकर वोट देने की अपील करते हुए कहा, 'संघ में सिर्फ ब्राह्मण बैठे हुए हैं। यह लड़ाई अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड की है।' लालू ने अपने मजाकिया अंदाज़ में आरएसएस के प्रमुख को चुनती भी दी और कहा, 'मोहन भागवत क्या बोलता है, आरक्षण खत्म कर देगा, हम बैठे हैं यहां, अगर मूंछ में दम है तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ।'

लालू ने मांगे जाति के आधार पर वोट
मंच से सीधे सीधे उन्होंने जाति के आधार पर वोट मांगे और कहा, 'यदुवंशियों सावधान, बीजेपी वाला आपको बेवकूफ समझता है, उनको लगता है आपका वोट बंट जाएगा। लालू को जब भैंस कमजोर नहीं कर सका तो और कौन कर लेगा।' लालू बोलते रहे और लोग तालियां बजाते रहे। लालू ने कहा, 'सब कहता है ललुआ आ जाएगा, ललुआ आ जाएगा, ललुआ आ जाएगा तो रोक कौन लेगा?'

दरअसल सोमवार से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है, यही वजह है कि लालू ने रविवार से चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया और सबसे पहले वो प्रचार करने के लिए राघोपुर पहुंचे। लालू ने लोगों को ये भी कहा कि अब वो दुबारा नहीं आ पाएंगे इसीलिए आज ही वो सबसे मिलने आए हैं।

तेजस्वी के लिए सुरक्षित सीट है राघोपुर
राघोपुर यादव बहुल सीट है इसलिए माना जा रहा है कि ये तेजस्वी के लिए सुरक्षित सीट है। इससे पहले लालू और राबड़ी दोनों यहां से चुनाव जीत चुके हैं, हालांकि पिछली बार यहां से जेडीयू के सतीश कुमार यादव विजयी हुए थे। उन्होंने राबड़ी देवी को हराया था लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं। जेडीयू ने ये सीट आरजेडी को दे दी इसलिए सतीश यादव बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उधर विपक्ष का कहना है कि लालू अपने परिवार को ही आगे कर रहे हैं। इसका खामिाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा लेकिन तेजस्वी ऐसा नहीं मानते, उनका कहना है परिवारवाद हर पार्टी में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिवारवाद पर तेजस्वी
तेजस्वी का कहना है कि बीजेपी के सभी नेता शपथ पत्र दें कि उनके बेटे राजनीति नहीं करेंगे। मैं गरीब और पिछड़े का बेटा हूं इसलिए परिवारवाद का आरोप लगता है।'