बिहार चुनाव : लालू को भरोसा - महागठबंधन को मिलेंगी 190 सीटें

बिहार चुनाव : लालू को भरोसा - महागठबंधन को मिलेंगी 190 सीटें

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पटना:

ज्यादातर एक्जिट पोल में भले ही महागठबंधन को विरोधी एनडीए की तुलना में मामूली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया हो, लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने गठबंधन को 190 सीटें मिलने का भरोसा जताया। लालू ने संवाददाताओं से कहा, 'हम 190 से कम सीटें नहीं जीतेंगे।' (पढ़ें - 'पोल ऑफ Exit Polls' में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर)

लोगों की नब्ज पढ़कर किया दावा
आरजेडी सुप्रीमो अपने पार्टी कार्यालय में जब संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे, उसी समय टीवी चैनल एक्जिट पोल दिखा रहे थे। लालू ने कहा, 'ये एक्जिट पोल शहरों में और एक कमरे में बैठकर तैयार किए गए। लेकिन 190 सीटों का मेरा दावा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की नब्ज पढ़ने पर आधारित है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने 190 सीटों की अपनी गणना को सही ठहराते हुए कहा, 'मेरे पास राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री है।' लालू ने महागठबंधन को बढ़त दिलाने में 'मंडल कारक' के प्रमुख भूमिका निभाने की तरफ संकेत करते हुए कहा, 'पिछड़ा वर्ग और दलितों की गोलबंदी 1990 के समय से भी ज्यादा असरदार थी, जब नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था के लिए मंडल आयोग की रिपोर्ट का कार्यान्वयन करने के बाद आरजेडी पहली बार सत्ता में आया था।'