MIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी ही हैं गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार

MIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी ही हैं गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार

एमआईएम के विवादास्पद नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो (AFP)

पटना:

बिहार चुनाव में पहली बार ताल ठोक रहे मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विवादास्पद नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जालिम' और 'शैतान' कहा है। अकबरुद्दीन ने रविवार को बिहार के किशनगंज में एक चुनावी सभा में कहा, 'मोदी जालिम और शैतान हैं और 2002 के गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार हैं।'

तेलंगाना के विधायक और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मेरे समेत एक तबका ऐसा है जो मानता है कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए कोई और नहीं, बल्कि मोदी जिम्मेदार हैं।'  (पढ़ें- ओवैसी की इस घोषणा से BJP विरोधी गठबंधन की चिंता बढ़ी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एमआईएम बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जिलों में चुनाव लड़ रही है। इस इलाके में कुल 24 विधानसभा सीट हैं। (पढ़ें- बिहार के चुनावी गणित पर ओवैसी का यह होगा असर)