बिहार चुनावों में हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए सिरे से निशाना साधते हुए असंतुष्ट भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चुटकी ली है कि राज्य में भाजपा ने जितनी भी सीटें जीती हैं उसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है और लालू प्रसाद पर उनके हमले से उलटा असर हुआ।
बिहार में नीतीश कुमार को शनिवार को महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद के समक्ष सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक रहे दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने यहां गुरुवार को कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा वाला जो बयान दिया, उसका राजग को नुकसान हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव में महाजीत के बाद महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विरोधी पार्टियों के प्रमुख नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कहा कि बिहार में 30 वर्ष पुराने राजनीतिक दुश्मन लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के आपस में मिलने और गैर भाजपाईयों के एकजुट होने से ही बिहार में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। दमदार स्थानीय नेतृत्व का न होना भी बिहार में एक कारण रहा है।
बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद भोला सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हुई हार पर शाह को सफाई देनी चाहिए।
बिहार चुनाव में मोकामा सिंह से जीते अनंत सिंह ने इस चुनाव में एक दिन भी अपना प्रचार नहीं किया, लेकिन इस सीट से उन्होंने 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की।
बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर अटकलबाजियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरूआत आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की आहूत बैठक के दौरान वर्तमान सदन के विघटन की सिफारिश से होगी।
अपने बुजुर्ग नेताओं द्वारा बीजेपी नेतृत्व पर किए गए हमले के बचाव में आते हुए पार्टी ने एक बार फिर गेंद उन्हीं के पाले में डालने की कोशिश करते हुए कहा कि चुनावों में हार और जीत की सामूहिक जिम्मेदारी लेने की 'स्वस्थ परंपरा' अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने ही शुरू की थी।
बिहार में हार क्या हुई बीजेपी में हार को लेकर एक दूसरे को हराने वाले सामने आ गए हैं। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने साझा बयान जारी किया है। इस बयान पर हस्ताक्षर यशवंत सिन्हा के हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं - लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल बजाते हुए कहा कि पिछले एक साल में पार्टी कमजोर हुई है और उसे कुछ मुट्ठी भर लोगों के अनुसार चलने पर मजबूर किया जा रहा है।
बिहार में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब अपने मंत्रिपरिषद के लिए मंत्रियों का चयन करना है। तीन पार्टियों के महागठबंधन को इस बार बिहार की जनता से सिर आंखों पर बिठाया है और ऐसे में यह काम आसान नहीं होने वाला है। नई सरकार, हो सकता है कि, 20 नवंबर को पटना में शपथ ग्रहण करे।
जीत के बाद नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी को फोन करके समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन सवाल यह है कि अगले साल बंगाल में होने वाले मतदान में क्या ममता को उनका समर्थन मिल पाएगा।
बीजेपी नीत एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार पर अभी विचार मंथन कर ही था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर दी। इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जता दी।
भाजपा के सहयोगियों ने ही डूबो दी बिहार चुनाव में एनडीए की नैया। एनडीए को मिली 58 में से 53 सीटें तो केवल भाजपा की हैं। रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी दो, उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी दो और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा बस एक पर सिमट कर रह गए।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार का कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान, गोमांस और पाकिस्तान में पटाखे फूटने जैसी टिप्पणियां रहीं।
बिहार के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार छठ पर्व के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता ने यह जानकारी दी।
बिहार में करारी हार के एक दिन बाद कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति ने 26 नवंबर से 23 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला किया। सरकार को एहसास है कि बिहार की हार के बाद संसद चलाना बेहद मुश्किल होगा और इसलिए अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की करारी हार के 24 घंटे के भीतर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुद को एक और विवाद में घसीटते हुए अपनी पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर दी।