अब आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह बोले- पुराने जमाने में ऋषि-महर्षि भी खाते थे बीफ

अब आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह बोले- पुराने जमाने में ऋषि-महर्षि भी खाते थे बीफ

रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बिहार चुनाव में इस बार बीफ एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बाद अब उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीफ को लेकर कहा कि पुराने जमाने में ऋषि-महर्षि भी बीफ खाते थे।

वेद पुराण का दिया हवाला
रघुवंश प्रसाद से आरजेडी सुप्रीमो के बीफ वाले बयान के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए वेद पुराणों का भी हवाला दिया। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा यह अकादमिक बहस है, चुनाव प्रचार में सड़क, पानी, बिजली और महिला आरक्षण के मुद्दे पर बात होनी चाहिए।

बीजेपी ने बोला हमला
रघवुंश के इस बयान पर बीजेपी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गिरिराज ने कहा कि वह महज वोटों के लिए समाज को बांट रहे हैं। यह हिन्दुओं का अपमान है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरजेडी का पूरा कुनबा पगला रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस बोली लोगों की आस्था का सम्मान हो
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से सवाल पूछे जाने पर सीधे तौर पर बयान का विरोध तो नहीं किया, सिर्फ इतना कहा कि लोगों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए।