फाइल फोटो
बिहार के गोपालगंज जिले में कल शाम एक तालाब में नहाने गये किशोरों की गहरे पानी में उतरने पर डूबने से मौत हो गयी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव की है. भोरे थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित कुमार पांडेय (12) और उसके चचेरे भाई दिलीप मणि त्रिपाठी (10) के रूप में हुई है.
ग्रेटर नोएडा से दो दिन पहले लापता हुईं छात्राएं पटना में मिलीं
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों किशोर छठ पर्व के लिए घाट साफ करने के बाद उक्त तालाब में नहा रहे थे.
वीडियो : दंबगों ने किया मजबूर
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कल रात उक्त तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement