
प्रतीकात्मक तस्वीर
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पटना नगर निगम (पीएमसी) के लिए रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण रहा और करीब 46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुंगेर नगर निगम के एक वार्ड (वार्ड नंबर 32) के अलावा कटिहार जिले में बारसोई नगर पंचायत के 17 वार्डों में मतदान हुआ.
राज्य चुनाव आयुक्त ए के चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पटना नगर निगम के लिए चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. बारसोई नगर पंचायत में 71 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)