
प्रतीकात्मक फोटो.
खास बातें
- सासाराम स्टेशन के पास ओवरब्रिज की मरम्मत का चल रहा था काम
- हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, हालत गंभीर बनी हुई है
- गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोका गया
बिहार में रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान एक हिस्सा धंस गया. इसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वे वहीं पर काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, गया-मुगलसराय रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप गौरक्षणी ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान ओवरब्रिज का एक हिस्सा धंस गया.
ये भी पढ़ें :
2016 तक मानवरहित रेलवे क्रासिंग नहीं रहेगी : त्रिवेदी
यूपी के औरैया में पैसेंजर ट्रेन से गिरे 8 यात्री, 3 की मौत, मालगाड़ी की खिड़की खुलने से हुआ हादसा
वीडियो देखें : कानपुर रेल दुर्घटना - हादसा या साजिश? संसद में गृहमंत्री नहीं दे सके जवाब
इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए. अभी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)