
भारतीय सेना की फाइल फोटो
खास बातें
- बुधवार तड़के मची थी भगदड़
- मृतक और घायल गया जिले के रहने वाले
- अभ्यार्थियों को कतार में लगाते समय मची थी भगदड़
बिहार के रोहतास जिले में हो रही सेना भर्ती परीक्षा के दौरान मची भगदड़ में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. गौरतलब है कि रोहतास जिले के डेहरी इलाके स्थित बीएमपी ग्राउं में बीते पांच दिनों से भर्ती परीक्षा चल रही थी. इस परीक्षा में राज्य भर से युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: 143 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
बुधवार तड़के भगदड़ उस समय मची जब पुलिस के जवान यहां आए अभ्यार्थियों को कतार में खड़े करा रहे थे. कतार में खड़े होने में हो रही देरी की वजह से पुलिस को अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. भगदड़ में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान 20 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने डीएसएसएसबी परीक्षा रद्द कराने के लिए मांगी एलजी की मंजूरी
वह मूल रूप से गया का रहने वाला था. पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार सभी घायल युवक गया के ही रहने वाले हैं.
VIDEO: सेना भर्ती परीक्षा लीक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं.