
बिहार चुनाव 2020: 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए तीनों चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 10 नवंबर यानी मंगलवार को बिहार चुनाव के नतीजे आने हैं. बिहार की सियासत पर अब किसका राज होगा, जल्द ही इससे पर्दा उठने वाला है. हालांकि, एग्जिट पोल्स (Exits Polls) की माने तो अधिकांश एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई वाले महागठबंधन (Mahagathbandhan) के बढ़त बनाने का अनुमान जताया गया है. महागठबंधन की चुनावी कमान संभालने वाले तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) है. ऐसे में यदि एग्जिट पोल्स के अनुमान नतीजों में तब्दील होते हैं तो तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. यह बिहार की जनता की तरफ से उन्हें बर्थडे पर बड़ा सियासी तोहफा हो सकता है. हालांकि, कल चुनाव नतीजे आने ही स्थिति साफ हो सकेगी.
एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बिहार में कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला राजद का महागठबंधन BJP-जदयू वाले एनडीए गठबंधन के मुकाबले आगे रह सकता है. अलग-अलग न्यूज चैनलों की तरफ से जारी किए गए एग्जिट पोल्स को मिलाकर एनडीटीवी ने 'पोल ऑफ एग्जिट पोल्स' (Poll of Exit Polls) जारी किया. इसमें तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन को सबसे ज्यादा 128 सीटें, भाजपा-जदयू गठबंधन को 99, एलजेपी को 6 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं. बिहार की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है. 'एनडीटीवी' का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सभी समर्थकों से घर में रहने और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचने की अपील की है. राजद ने ट्वीट में कहा, "सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 नंवबर को मतगणना के लिए अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें.
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे। pic.twitter.com/EtGJX8SoIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
इन नेताओं ने दी तेजस्वी यादव को बधाई
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को ऐतिहासिक जन्मदिन की बधाई एवं अति-उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. वहीं, तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने लिखा- "Happy Birthday tutu.."
वीडियो: 'पोल ऑफ एग्जिट पोल्स' में महागठबंधन को बहुमत