
तेजस्वी यादव ने उप चुनाव के लिए प्रचार कर रहे सीएम नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया है.
खास बातें
- नीतीश ने कहा धन की इतनी चाह समझ से परे
- कहा- अनर्गल बयान देने वालों को जवाब देकर उनकी महत्ता क्यों बढ़ाएं
- एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर प्रचार शुरू किया
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार को शुरू किया. नीतीश ने सबसे पहले अररिया लोकसभा क्षेत्र में दो जगहों पर प्रचार किया जहां उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी भी उपस्थित थे.
नीतीश ने अपने भाषण में राजद अध्यक्ष लालू यादव का नाम लिए बिना यह कहकर व्यंग्य किया कि जो पाप करेगा उसको इसी जीवन में भुगतना होगा. नीतीश ने कहा कि राजनीति में रहने वाले लोगों को प्रतिष्ठा और सम्मान की चाह तो समझ में आती है लेकिन धन की इतनी चाह उनके समझ से परे है.
इधर जहानाबाद सीट पर प्रचार कर रहे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि
ऐ भाई। नीतीश चच्चा भी गजबे आदमी है।
पहले बोले नैतिकता के आधार पर किसी जनप्रतिनिधि के निधन से ख़ाली हुई सीट पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।
फिर बोले नैतिकता छोड़ो हम तो लड़ेंगे।
और अब निधन से ख़ाली हुई सीट के उपचुनाव में चाचा प्रचार करेंगे। आपके पास कोई अवॉर्ड फ़ालतू का है क्या?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2018
हालांकि अपने भाषण में नीतीश ने साफ किया कि वे विरोधियों के बयान का संज्ञान नहीं लेते. उन्होंने कहा कि लोग अनर्गल बयान देते रहे हैं और उसका जवाब देकर उनकी महत्ता क्यों बढ़ाएं.
VIDEO : तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप