
बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के साथ मनोज बैठा की फाइल तस्वीर.
खास बातें
- सुशील मोदी ने बैठा पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही थी
- बीजेपी के कई नेताओं के साथ बैठा की फोटो सोशल मीडिया में वायरल
- बीजेपी नेता सुबोध कुमार सिंह ने माना कि बैठा पार्टी के सक्रिय सदस्य
बिहार में पुलिस के साथ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन को मनोज बैठा की तलाश है. मनोज बैठा वह आरोपी है जिनकी गाड़ी की टक्कर से नौ बच्चों की शनिवार को मौत हो गई.
बैठा की गाड़ी पर बीजेपी महादलित प्रकोष्ठ का बोर्ड लगा था. लेकिन पटना में राज्य पार्टी के नेता इस बात से इनकार करते रहे हैं कि मनोज बैठा नामक कोई व्यक्ति उनकी पार्टी में है. हालांकि आज शाम को बीजेपी ने मनोज बैठा को पार्टी से निलम्बित कर दिया. पूर्व में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि मनोज बैठा पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बैठा के सुशील मोदी के अलावा बीजेपी के कई नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हैं. पार्टी के सीतामढ़ी ज़िले के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने माना था कि बैठा पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और हैं. उनका कहना है कि बैठा के साथ यह दुर्घटना एक महिला को बचाने के कारण हुई है. सिंह का दावा है कि वह जल्द कोर्ट में या पुलिस के सामने सरेंडर भी कर देंगे.मैंने SP Muz से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए।मासूमों की जान लेने वालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिये।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 25, 2018
VIDEO : आरजेडी ने सरकार को घेरा
हालांकि सिंह के बयान से साफ है कि बिहार भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा.