बिहार: पुलिस पिकेट में शराब पी रहे थे 4 पुलिसकर्मी, पड़ा छापा और हुए गिरफ्तार
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन के कुछ जवान भागलपुर रेलवे स्टेशन के समीप बने पुलिस पिकेट में शराब पी रहे हैं.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात शराब पीने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन सभी को निलंबित कर दिया गया.
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन के कुछ जवान भागलपुर रेलवे स्टेशन के समीप बने पुलिस पिकेट में शराब पी रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें शराब पी रहे जिला पुलिस बल के जवान रबीन पांडेय, राजीव रंजन, शशिकांत और मधुकर सुमन को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जवानों की मेडिकल जांच कराई गई है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसे लेकर पुलिस द्वारा शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
(इनपुट आईएएनएस से)