बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर कहा है कि इस पद के लिए ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो सबको अच्छा लगे.
नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि पहले ही सारे विपक्ष ने कहा है कि सत्ता पक्ष को चाहिए कि राष्ट्रपति के पद पर ऐसे व्यक्ति को लाएं और उसके लिए सर्वसम्मति तैयार करे जो सबको अच्छा लगे.
नीतीश ने कहा कि यह तो विपक्ष ने अपनी राय प्रकट कर दी है जो सामूहिक तौर पर तो लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार और सत्ता पक्ष इसके लिए कोई पहल करे और उसके बाद जहां तक विपक्ष के उम्मीदवार तय करने का सवाल है उसमें कितना मिनट लगेगा. राष्ट्रपति का पद है इसलिए सत्ता पक्ष को पहल करनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए 17 जुलाई की तारीख तय की है. इस दिन वोटिंग होनी है. 20 को वोटों की गिनती होनी है.
Advertisement
Advertisement