
जेडीयू 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल (फाइल फोटो)
अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 6 विधायक बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा जोरों पर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से शुक्रवार को प्रतिक्रिया आने के बाद अब बीजेपी (BJP) ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है. बीजेपी नेता और बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो भी हुआ है, उसका असर राज्य की एनडीए (NDA) सरकार पर नहीं होगा.
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "जो गये वो अपने मर्जी से गये." उन्होंने कहा कि उनका (जेडीयू विधायक) मन हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य हमारे प्रदेश को विकसित और उन्नत और आत्मनिर्भर बनाने का है." जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से राज्य की एनडीए सरकार पर पड़ने वाले असर से के बारे में उन्होंने कहा, "बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है."
अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के BJP में शामिल कराए जाने पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया....
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी ने झटका देते हुए छह विधायकों को गुरुवार को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. जेडीयू के सात विधायक जीतकर आए थे, जो सरकार का समर्थन कर रहे थे.